जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में जंगली सुअर का शिकार करने गए ग्रामीण खुद ही शिकार हो (Hunter dies in Janjgir Champa) गए. दरअसल, जंगली जानवरों का शिकार करने को बिजली के तार बिछाए गए थे. जिसकी चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये है पूरा मामला: मामला नगरदा थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा का है. ग्रामीण रामजी कवंर अपने पांच साथियों के साथ कोरबा क्षेत्र के कालाभाठा पहाड़ गांव के जंगल में बीते रात को जंगली सुअर का शिकार करने गया था. रास्ते में पड़ने वाले खेत में पहले से ही कुछ लोगों ने जंगली जानवर का शिकार करने को 11 केवी बिजली के तार को फैला रखा था, जिसके चपेट में रामजी कंवर आ गया और मौके पर ही झुलस कर उसकी मौत हो गयी. उसके साथियों ने उसे वहीं छोड़ दिया और पुलिस के डर से भाग निकले.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में साम्हर का शिकार करने वाले 6 शिकारी गिरफ्तार
मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार: रामजी के घर न लौटने पर उसके परिजनों ने थाने में इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. रामजी के साथियों से पूछताछ की गई. जिसके बाद उन्होंने सारी सच्चाई बयां की. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.