जांजगीर चांपाः जिले के 17 मजदूरों को जम्मू कश्मीर के ईट भट्टा में बंधक बनाए जाने का सनसनी खुलासा हुआ है. रोजी-रोटी के लिए अपने परिजनों से कोसों दूर फंसे इन 17 मजदूरों को अपराधियों के चंगुल से छुड़ाते हुए उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई. घर वापसी के लिए गरीबों की टिकट व्यवस्था की गई.
जीपी सिंह की गिरफ्तारी पर बोले सीएम बघेल, कोई भी अधिकारी कानून से बड़ा नहीं
श्रम अधिकारी ने लिया एक्शन
चांपा सिवनी गांव के 17 महिला-पुरुष और बच्चों को जम्मू कश्मीर के मारजाली रजित ईंट भट्ठा पर बंधक बनाने का वीडियो वायरल हुआ था. यह श्रम के लिए यहां गए हुए थे. मामला संज्ञान में आने के बाद जांजगीर चांपा जिला श्रम अधिकारी ने एक्शन लिया. उन्होंने दावा किया है कि मजदूरों को अपराधियों की चंगुल से छुड़ाकर उनका वापसी का टिकट करवाया गया है.