अकलतरा/ जांजगीर-चांपा: अकलतरा में एक नए आइडिया के साथ, महिलाओं की टोली काम कर रही है और पुराने कपड़े से थैले बनाकर रोजगार पा रही है. इसके साथ ही ये महिलाएं प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त करने का संदेश भी दे रही हैं.
महिलाओं की इस कोशिश को अकलतरा विधायक सौरभ सिंह हौसला दे रहे हैं और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए पुराने कपड़ों से बने थैले की बिक्री भी 5 रुपए में स्थानीय लोगों से करा रहे हैं.
कपड़े के थैले का उपयोग कर रहे लोग
महिलाओं की कोशिश का नतीजा है कि लोग बाजार जाते वक्त कपड़े के थैले लेकर जा रहे हैं और पॉलीथिन का उपयोग नहीं कर रहे हैं. इस तरह महिलाओं की कोशिश रंग ला रही है और बाजार, प्लास्टिक मुक्त होने लगा है.
अभी महिलाएं एक दिन में सैकड़ों की संख्या में थैले बना रही हैं. इन थैलों की मांग उससे और अधिक है. इसके साथ ही महिलाओं के प्रयास की सराहना भी जमकर हो रही है.
कपड़ा व्यापारी भी दे रहे ऑर्डर
वहीं महिलाओं का कहना है कि अब कपड़ा व्यापारी भी उनकों पुराने कपड़े देकर थैले बनाने का ऑर्डर दे रहे हैं या फिर उनके बनाए हुए खुद के थैले खरीद रहे हैं.
पढ़ें- सड़क की बदहाली पर बना ऋषि का रैप सॉन्ग हो रहा वायरल
बिना पढ़ी-लिखी या कम पढ़ी महिलाओं-बहनों के लिए आमदनी का ये अच्छा साधन बन गया है. अभी 15 से ज्यादा महिलाओं की अच्छी आमदनी हो रही है. वहीं पुराने कपड़े की रिसाइकिलिंग हो रही है.