सक्ती: जिले में रविवार को एक लड़की ट्रेन की चपेट में आ गई. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. फिर वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र की है. बाराद्वार पुलिस को रविवार की रात साढ़े आठ बजे सूचना मिली की रेलवे साइडिंग के अप लाइन में एक अज्ञात युवती ट्रेन की चपेट में आकर कट गई है. इस सूचना पर बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है की मृत युवती चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव की रहने वाली है. घटना स्थल से युवती का मोबाइल और कुछ सामान मिला है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकता है. युवती का मोबाइल भी युवती के मौत का राज खोल सकता है. जिसे एक्सपर्ट से खुलवाकर जांच कराया जा रहा है. लिहाजा पुलिस दोनों रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद यह स्पष्ट हो पाएगा की आखिर युवती की मौत के पीछे का राज क्या है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.