ETV Bharat / state

जांजगीर में कौशल विकास प्रशिक्षण में फर्जीवाड़ा का खुलासा - मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में भ्रष्टाचार

fraud in skill development training in janjgir champa: जांजगीर चांपा पुलिस ने जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के जरिए भ्रष्टाचार करने वाले संचालक को जशपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी मानदेय राशि हितग्राहियों को देने की बजाय अपने खाते में जमा करता था.

fraud in skill development training camp in janjgir champa
जांजगीर चांपा में कौशल विकास प्रशिक्षण में फर्जीवाड़ा का खुलासा
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 1:23 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले में श्रम विभाग में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में गड़बड़ी करने वाले फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जशपुर जिला के बगीचा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं परिवार सशक्तिकरण योजना के 30 हितग्राहियों के 2 लाख 40 हजार रुपए की राशि को अपने खाता में ट्रांसफर कर फर्जीवाड़ा किया है. अदालत ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है. (fraud in skill development training in janjgir champa )

जांजगीर चांपा में कौशल विकास प्रशिक्षण में फर्जीवाड़ा का खुलासा

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में भ्रष्टाचार: जिले में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में हितग्राहियों का पैसा हड़पने का मामला सामने आया है. बालको नगर कोरबा के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता सुरेश कुर्रे ने आरटीआई से जानकारी निकाली थी. जिसमें छत्तीसगढ़ अभिनंदन एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं परिवार सशक्तीकरण योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में पंजीकृत श्रमिकों को प्रशिक्षण देने का काम किया था. योजना के तहत सिलाई, राज मिस्त्री, प्लंबर ट्रेड में श्रम विभाग के भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार में पंजीकृत श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया. लेकिन हितग्राहियों के प्रशिक्षण बाद शासन की तरफ से मानदेय राशि हितग्राहियों के खाते में देने के बजाए अपने और अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर लिये. मामले की जांच किये जाने पर संस्था के संचालक द्वारा फर्जीवाड़ा किये जाने का खुलासा हुआ. (Action of Janjgir Champa Police in Jashpur)

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, महिला गिरफ्तार

30 हितग्राहियों के 2 लाख 40 हजार रुपए का गबन: शासन से हितग्राहियों को मिलने वाली मानदेय को फर्जीवाड़ा कर सोसाइटी संचालक रमेश कुमार यादव द्वारा हड़पने के मामले ने कोतवाली थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जांच के दौरान हितग्राहियों की सूची लेकर उनके बैंक खातों की जानकारी ली गई. जिसमें 30 हितग्राहियों के खाते में हेराफेरी कर 2 लाख 40 हजार रूपये की धोखाधड़ी संस्था के संचालक की तरफ से किया जाने का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांजगीर में धारा 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

आरोपी को भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर: पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस ने जशपुर पहुंच कर बगीचा बादरकोना से आरोपी रमेश कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है.

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले में श्रम विभाग में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में गड़बड़ी करने वाले फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जशपुर जिला के बगीचा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं परिवार सशक्तिकरण योजना के 30 हितग्राहियों के 2 लाख 40 हजार रुपए की राशि को अपने खाता में ट्रांसफर कर फर्जीवाड़ा किया है. अदालत ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है. (fraud in skill development training in janjgir champa )

जांजगीर चांपा में कौशल विकास प्रशिक्षण में फर्जीवाड़ा का खुलासा

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में भ्रष्टाचार: जिले में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में हितग्राहियों का पैसा हड़पने का मामला सामने आया है. बालको नगर कोरबा के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता सुरेश कुर्रे ने आरटीआई से जानकारी निकाली थी. जिसमें छत्तीसगढ़ अभिनंदन एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं परिवार सशक्तीकरण योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में पंजीकृत श्रमिकों को प्रशिक्षण देने का काम किया था. योजना के तहत सिलाई, राज मिस्त्री, प्लंबर ट्रेड में श्रम विभाग के भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार में पंजीकृत श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया. लेकिन हितग्राहियों के प्रशिक्षण बाद शासन की तरफ से मानदेय राशि हितग्राहियों के खाते में देने के बजाए अपने और अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर लिये. मामले की जांच किये जाने पर संस्था के संचालक द्वारा फर्जीवाड़ा किये जाने का खुलासा हुआ. (Action of Janjgir Champa Police in Jashpur)

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, महिला गिरफ्तार

30 हितग्राहियों के 2 लाख 40 हजार रुपए का गबन: शासन से हितग्राहियों को मिलने वाली मानदेय को फर्जीवाड़ा कर सोसाइटी संचालक रमेश कुमार यादव द्वारा हड़पने के मामले ने कोतवाली थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जांच के दौरान हितग्राहियों की सूची लेकर उनके बैंक खातों की जानकारी ली गई. जिसमें 30 हितग्राहियों के खाते में हेराफेरी कर 2 लाख 40 हजार रूपये की धोखाधड़ी संस्था के संचालक की तरफ से किया जाने का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांजगीर में धारा 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

आरोपी को भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर: पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस ने जशपुर पहुंच कर बगीचा बादरकोना से आरोपी रमेश कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.