जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांग्रेस पूरे लाव लश्कर के साथ 75 प्लस का दावा कर रही थी.लेकिन जैसे ही चुनाव परिणाम आए कांग्रेस का दावा हवा में फुस हो गया.चुनाव में दिग्गजों की ऐसी हार हुई कि सब नेताओं की हवा टाइट हो गई. लिहाजा अब पार्टी में बड़े पदों पर आसीन नेता व्यथित हो रहे हैं.कोई पार्टी के ही खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहा है.तो कोई खुद ही हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी छोड़ रहा है.इसी में एक और नाम चुन्नीलाल का जुड़ गया है.
कौन हैं चुन्नीलाल ? : जांजगीर चांपा जिला के अकलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा सौंपा है. चुन्नी लाल साहू अकलतरा विधानसभा से 2008 में विधायक थे. 2013 और 2018 में हार के बाद भी अकलतरा विधानसभा सीट से दावा कर रहे थे.लेकिन पार्टी ने सर्वे के बाद नया प्रत्याशी उतारा.वहीं चुन्नीलाल साहू को बिलासपुर जिले में चुनाव का दायित्व सौंपा.
क्यों दिया पार्टी से इस्तीफा ? : चुन्नीलाल ने दावा किया कि जो भी दायित्व मिला उसे निभाया और सफलता हासिल की. इसके बाद भी प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार हुई, जिससे व्यथित होकर पार्टी से इस्तीफा दिया.आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में इस्तीफा का दौर शुरु हुआ.पहले पूर्व विधायक और दक्षिण रायपुर के कांग्रेस प्रत्याशी महंत राम सुन्दर दास ने पार्टी से इस्तीफा दिया. वहीं अब जांजगीर के प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ने चुन्नी लाल साहू ने पार्टी के प्रमुख पदों से इस्तीफा दिया है.चुन्नी लाल के इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया है.