जांजगीर-चांपा: जिले में राशन कार्ड के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है. नवीनीकरण में चौंकाने वाले आकड़ें सामने आए हैं. जिले के 4 लाख 27 हजार 163 राशन कार्ड में से 21 हजार राशन कार्ड नवीनीकरण के आवेदन ही नहीं आये हैं. खाद्य विभाग इन राशन कार्ड धारकों के जांच की तैयारी कर रहा है.
शासन ने राशन कार्ड को अपडेट कर नए सिरे से कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिये थे. इसके बाद 15 जुलाई से शिविर लगाए गए थे. राशन कार्ड के नवीनीकरण का आवेदन 31 जुलाई तक लेना था. जिसे शासन ने बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया था. आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने के बाद भी विभाग के पास पुराने राशन कार्ड की अपेक्षा 21 हजार 195 आवेदनों का कम होने से विभाग की चिंता बढ़ गयी है.
पढ़ें : इस थाने में पुलिसवाले अंकल के साथ कैरम खेलते हैं बच्चे
सहायक जिला खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने मामले में कहा कि तारीख आगे बढ़ाने के बावजूद कम आवेदन आने की पंचायत स्तर पर जांच की जाएगी.