ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: नवीनीकरण के लिए क्यों कम आए आवेदन, पंचायत करेगी जांच - शासन के निर्देश

राशन कार्ड के नवीनीकरण के उम्मीद के कम आए आवेदनों ने खाद्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

राशन कार्ड के नवीनीकरण के उम्मीद के कम आए आवेदन
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 10:07 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले में राशन कार्ड के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है. नवीनीकरण में चौंकाने वाले आकड़ें सामने आए हैं. जिले के 4 लाख 27 हजार 163 राशन कार्ड में से 21 हजार राशन कार्ड नवीनीकरण के आवेदन ही नहीं आये हैं. खाद्य विभाग इन राशन कार्ड धारकों के जांच की तैयारी कर रहा है.

राशन कार्ड के नवीनीकरण के उम्मीद के कम आए आवेदन

शासन ने राशन कार्ड को अपडेट कर नए सिरे से कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिये थे. इसके बाद 15 जुलाई से शिविर लगाए गए थे. राशन कार्ड के नवीनीकरण का आवेदन 31 जुलाई तक लेना था. जिसे शासन ने बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया था. आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने के बाद भी विभाग के पास पुराने राशन कार्ड की अपेक्षा 21 हजार 195 आवेदनों का कम होने से विभाग की चिंता बढ़ गयी है.

पढ़ें : इस थाने में पुलिसवाले अंकल के साथ कैरम खेलते हैं बच्चे

सहायक जिला खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने मामले में कहा कि तारीख आगे बढ़ाने के बावजूद कम आवेदन आने की पंचायत स्तर पर जांच की जाएगी.

जांजगीर-चांपा: जिले में राशन कार्ड के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है. नवीनीकरण में चौंकाने वाले आकड़ें सामने आए हैं. जिले के 4 लाख 27 हजार 163 राशन कार्ड में से 21 हजार राशन कार्ड नवीनीकरण के आवेदन ही नहीं आये हैं. खाद्य विभाग इन राशन कार्ड धारकों के जांच की तैयारी कर रहा है.

राशन कार्ड के नवीनीकरण के उम्मीद के कम आए आवेदन

शासन ने राशन कार्ड को अपडेट कर नए सिरे से कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिये थे. इसके बाद 15 जुलाई से शिविर लगाए गए थे. राशन कार्ड के नवीनीकरण का आवेदन 31 जुलाई तक लेना था. जिसे शासन ने बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया था. आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने के बाद भी विभाग के पास पुराने राशन कार्ड की अपेक्षा 21 हजार 195 आवेदनों का कम होने से विभाग की चिंता बढ़ गयी है.

पढ़ें : इस थाने में पुलिसवाले अंकल के साथ कैरम खेलते हैं बच्चे

सहायक जिला खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने मामले में कहा कि तारीख आगे बढ़ाने के बावजूद कम आवेदन आने की पंचायत स्तर पर जांच की जाएगी.

Intro:/जांजगीर-चांपा/ऐंकर शाट बाईट

जिले में 21 हजार राशन कार्ड कम आवेदन मिले हैं। मृतकों के नाम पर राशन उठाने की संभावना, होगी जांच, राशन कार्ड नवीनिकरण के दौरान आंकड़ा आया सामने

जांजगीर-चांपा जिले में राशन कार्ड ओं के नवीनीकरण के दौरान 21कम राशन कार्ड साम
आए हैं , संभावना यह भी है बोगस राशन कार्डों  से मृतकों के नाम पर पीडीएस का राशन आहरण किया जा रहा था और शासन को हर महीने लाखों का चूना लगाया जा रहा था। खाद्य विभाग अब इन राशन कार्डो की जांच करने की बात कह रहा है।

Body:दरअसल जिले में 4 लाख 27 हजार 163 राशन कार्ड है राशन कार्ड धारकों की संख्या के हिसाब से जांजगीर चांपा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। शासन के निदेशानुसार राशन कार्डो को अपडेट कर नए सिरे से कार्ड बनाने के लिए 15 जुलाई से शिविर लगाए गए 31 जुलाई तक आवेदन लेना था मगर शासन ने 5 अगस्त तिथि बढ़ा दी। हालांकि तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी पूरे आवेदन नहीं आ पाए, 30 जुलाई तक जिले में 3 लाख 81 हजार 779 परिवारों ने आवेदन जमा किया था। इधर बढ़ाई गई मोहलत के बाद 24 हजार 189 आवेदन और जमा हुए , जबकि 21 हजार 195 हितग्राही नदारद रहे। इन राशनकार्डों को शासन बोगस कार्ड के रूप में देख रही है और अब जांच की बात भी सामने आ रही है।

बाइट-1 राजेश जायसवाल सहायक जिला खाद्य अधिकारी जांजगीर चाम्पाConclusion:,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.