ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: बाढ़ के पानी ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, थाना, अस्पताल समेत कई सरकारी दफ्तर लबालब - कई गांवों में बाढ़

मालखरौदा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, जिस कारण से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देवगांव सहित कई गांवों के ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है. लोग स्कूलों में शरण लिए हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है.

Floods in many villages due to continuous rains in Janjgir Champa
बाढ़ के पानी ने बढ़ाई किसानों की परेशानी
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 12:37 AM IST

जांजगीर-चांपा: डभरा ब्लॉक और मालखरौदा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, जिस कारण से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मालखरौदा के भेड़ीकोना और अमलीडीह के बीच बोराई नदी पर बने पुल के 10 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. बोराई नदी के ऊपर ब्रीज से पानी अधिक होने पर बिर्रा हसौद से डभरा छपोरा मार्ग का आवागमन बंद हो गया है.

Floods in many villages due to continuous rains in Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा के कई गांव पानी-पानी

इतना ही नहीं शक्ति मार्ग में सपनाई नाला के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. इससे सड़क मार्ग बंद हो गया है. चन्द्रपुर से डभरा मार्ग भी बंद हो चुका है. पुटीडीह के पास नाले में लबालब पानी भरा हुआ है. साथ ही घोघरी बगान नाला का जलस्तर बढ़ने से निचले हिस्से में बाढ़ की स्थिति है.

Flood water enters the fields
खेतों में घुसा बाढ़ का पानी

मूसलाधार बारिश से किसान परेशान

इसके साथ ही बोराई नदी और बगान नाला के ऊपर से पानी बह रहा है. इससे देवगांव, बासीन, बरपाली, रनपोटा, अचरितपाली, अमलीडीह सहित दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. तेज बारिश के कारण खेतों में बाढ़ का पानी भर गया है. इससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं. किसान खेतों में निदाई और खाद डाल चुके थे, लेकिन अचानक हुई बारिश ने सब बर्बाद कर दिया.

थाना में घुसा बारिश का पानी

बता दें कि बासीन, घोघरी, देवगांव सहित कई गांवों के ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है. लोग स्कूलों में शरण लिए हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है. बाढ़ से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. महानदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से चन्द्रपुर के सरकारी अस्पताल, नगर पंचायत कार्यालय, बिजली विभाग समेत थाना में पानी भर गया है .

जांजगीर-चांपा: डभरा ब्लॉक और मालखरौदा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, जिस कारण से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मालखरौदा के भेड़ीकोना और अमलीडीह के बीच बोराई नदी पर बने पुल के 10 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. बोराई नदी के ऊपर ब्रीज से पानी अधिक होने पर बिर्रा हसौद से डभरा छपोरा मार्ग का आवागमन बंद हो गया है.

Floods in many villages due to continuous rains in Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा के कई गांव पानी-पानी

इतना ही नहीं शक्ति मार्ग में सपनाई नाला के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. इससे सड़क मार्ग बंद हो गया है. चन्द्रपुर से डभरा मार्ग भी बंद हो चुका है. पुटीडीह के पास नाले में लबालब पानी भरा हुआ है. साथ ही घोघरी बगान नाला का जलस्तर बढ़ने से निचले हिस्से में बाढ़ की स्थिति है.

Flood water enters the fields
खेतों में घुसा बाढ़ का पानी

मूसलाधार बारिश से किसान परेशान

इसके साथ ही बोराई नदी और बगान नाला के ऊपर से पानी बह रहा है. इससे देवगांव, बासीन, बरपाली, रनपोटा, अचरितपाली, अमलीडीह सहित दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. तेज बारिश के कारण खेतों में बाढ़ का पानी भर गया है. इससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं. किसान खेतों में निदाई और खाद डाल चुके थे, लेकिन अचानक हुई बारिश ने सब बर्बाद कर दिया.

थाना में घुसा बारिश का पानी

बता दें कि बासीन, घोघरी, देवगांव सहित कई गांवों के ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है. लोग स्कूलों में शरण लिए हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है. बाढ़ से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. महानदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से चन्द्रपुर के सरकारी अस्पताल, नगर पंचायत कार्यालय, बिजली विभाग समेत थाना में पानी भर गया है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.