जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में एक ओर बाढ़ के हालात बने हैं, वहीं जांजगीर-चांपा के किसान बारिश न होने से परेशान हैं. जिले में औसत से काफी कम बारिश हुई है, जिसके कारण फसल लगभग सूखने के कगार पर हैं.
वहीं जिले के कई इलाकों में किसान सिंचाई विभाग की लापरवाही से भी परेशान बताये जा रहे हैं. बलौदा ब्लॉक के आधा दर्जन से ज्यादा गांव के किसानों को सिंचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण कंडरा-रसौटा माइनर के किसान सूखे की स्थिति झेलने को मजबूर हैं. खेतों ने लगी सैकड़ों एकड़ फसल चौपट होने के कगार पर है.
दरअसल, सिंचिंत क्षेत्र का रसौटा नहर फूट गया है, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी नहर मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, इससे हजारों किसानों का भविष्य अधर में लटक गया है.
बताया जा रहा है, नहर मरम्मत का काम पिछले साल हुआ था, लेकिन गुणवत्ताहीन मरम्मत होने के कारण नहर फिर से फूट गया. किसानों को जहां एक ओर मानसून धोखा दे रहा है, वहीं नहर फूटने से उनकी चिंता और बढ़ गई है. सिंचाई विभाग के इंजीनियर मामले में बड़े अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.