ETV Bharat / state

सावधान ! जांजगीर में बेची जा रही है नकली इंजन ऑयल, 2 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा जिले में नकली इंजन ऑयल का कारोबार जोरों पर है. नैला पुलिस ने दो दुकानों पर छापेमारी कर नकली इंजन ऑयल बरामद किया है. इसके साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

duplicate engine oil
नकली इंजन ऑयल का कारोबार
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 9:11 PM IST

जांजगीर चांपा: नकली ऑयल का कारोबार इन दिनों जांजगीर चांपा जिले में धड़ल्ले से चल रहा है. इसकी अवैध कारोबार को रोकने के लिए निजी ऑयल कंपनी के कर्मचारियों ने नैला थाना क्षेत्र के व्यापारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के आधार पर दो दुकानों में पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई किया है. मौके से पुलिस को भारी मात्रा में नकली इंजन ऑयल मिला है. 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: बस्तर के सुकमा में बाढ़ का कहर, कई गांव डूबे !

निजी इंजन ऑयल कंपनी के मैनेजर पहुंचे थाने: निजी इंजन ऑयल कंपनी में ब्रांड एग्जीकेटिव मैनेजर दिलीप कुमार ने नैला पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने अपने आप को कंपनी का आर्थिराइज्ड एंप्लॉय बताया. मैनेजर ने निवास 12 एन साकेत नगर बगरा बगा रोड थाना रामगढ़ (गोरखपुर, उप्र) होना बताया. उन्होंने नैला क्षेत्र में कुछ व्यापारी संस्थानों में निजी इंजन ऑयल का नकली प्रोडक्ट लाकर बेचने और गलत तरीके से मुनाफा कमाने संबंधी आवेदन दिया.

26 नकली इंजन ऑयल बरामद: जिसकी पुष्टि के लिए नैला के सुनील ऑटो मोबाइल दुकान नैला के संचालक आशीष कुमार अग्रवाल और मकर ऑटो मोबाइल दुकान नैला के संचालक मातूराम सुल्तानिया के दुकान में पुलिस ने दबिश दी. दुकान की तलाशी लेने पर आशीष कुमार अग्रवाल के दुकान से 20 पीस 90 एमएल नकली इंजन ऑयल जब्त किया गया. जिसकी कीमत 7,320 रुपये बताई जा रही है. मातूराम सुल्तानिया के कब्जे से 06 पीस 90 एमएल नकली इंजन ऑयल जिसकी कीमत 2196 रुपये बताई गई है.

नैला पुलिस ने नकली ऑयल बेचने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 63 कापी राइट अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबद्ध किया है. आरोपी आशीष कुमार अग्रवाल, मातूराम सुल्तानिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

जांजगीर चांपा: नकली ऑयल का कारोबार इन दिनों जांजगीर चांपा जिले में धड़ल्ले से चल रहा है. इसकी अवैध कारोबार को रोकने के लिए निजी ऑयल कंपनी के कर्मचारियों ने नैला थाना क्षेत्र के व्यापारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के आधार पर दो दुकानों में पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई किया है. मौके से पुलिस को भारी मात्रा में नकली इंजन ऑयल मिला है. 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: बस्तर के सुकमा में बाढ़ का कहर, कई गांव डूबे !

निजी इंजन ऑयल कंपनी के मैनेजर पहुंचे थाने: निजी इंजन ऑयल कंपनी में ब्रांड एग्जीकेटिव मैनेजर दिलीप कुमार ने नैला पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने अपने आप को कंपनी का आर्थिराइज्ड एंप्लॉय बताया. मैनेजर ने निवास 12 एन साकेत नगर बगरा बगा रोड थाना रामगढ़ (गोरखपुर, उप्र) होना बताया. उन्होंने नैला क्षेत्र में कुछ व्यापारी संस्थानों में निजी इंजन ऑयल का नकली प्रोडक्ट लाकर बेचने और गलत तरीके से मुनाफा कमाने संबंधी आवेदन दिया.

26 नकली इंजन ऑयल बरामद: जिसकी पुष्टि के लिए नैला के सुनील ऑटो मोबाइल दुकान नैला के संचालक आशीष कुमार अग्रवाल और मकर ऑटो मोबाइल दुकान नैला के संचालक मातूराम सुल्तानिया के दुकान में पुलिस ने दबिश दी. दुकान की तलाशी लेने पर आशीष कुमार अग्रवाल के दुकान से 20 पीस 90 एमएल नकली इंजन ऑयल जब्त किया गया. जिसकी कीमत 7,320 रुपये बताई जा रही है. मातूराम सुल्तानिया के कब्जे से 06 पीस 90 एमएल नकली इंजन ऑयल जिसकी कीमत 2196 रुपये बताई गई है.

नैला पुलिस ने नकली ऑयल बेचने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 63 कापी राइट अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबद्ध किया है. आरोपी आशीष कुमार अग्रवाल, मातूराम सुल्तानिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.