ETV Bharat / state

'सुपा बोले तो बोले चलनी को बोलने का अधिकार नहीं' - छत्तीसगढ़ विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में कांग्रेसियों ने 'अग्निपथ योजना' का विरोध किया. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर पलटवार किया है.

Congress and BJP leader statement
कांग्रेस और बीजेपी नेता का बयान
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 8:10 PM IST

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 'अग्निपथ योजना' को लेकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया. जांजगीर और सक्ति विधानसभा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया. कचहरी चौक पर पंडाल लगा कर कांग्रेसियों ने विरोध जताया और अग्निपथ योजना के लिए केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. कांग्रेसियों ने इस योजना को सेना का अपमान बताया.

कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार

यह भी पढ़ें: अग्निपथ पर कांग्रेस का सुंदरकांड, बीजेपी के लिए सद्बुद्धि की कामना

अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग: सक्ति विधायक और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने केंद्र की मोदी सरकार पर युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस योजना को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से मांग की.

कांग्रेस पर पलटवार: बीजेपी के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर पलटवार किया. धरमलाल कौशिक ने कहा, "कांग्रेस को गरीब, युवा और किसान से कोई लेना देना नहीं है." महाराष्ट्र के सियासी संकट पर धरमलाल कौशिक ने कहा " आज महाराष्ट्र की चिंता कर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. जिस पार्टी ने लगातार लोकतंत्र की हत्या की, उसे यह कहने का अधिकार नहीं है. सूपा बोले तो बोले जिसमें हजारों छेद है, उस चलनी को बोलने का अधिकार नहीं है." कौशिक ने राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. कौशिक ने कहा ''प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है, तब से बेरोजगारी बढ़ी है. किसान खाद-बीज के लिए चिंतित है. मजदूर लगातार पलायन करने को मजबूर है. इसके बाद भी अग्निपथ का विरोध करना गलत है. खुद तो युवाओं के साथ धोखा दे रहे हैं और जो युवाओं की चिंता कर रहे हैं, उसका विरोध भी कर रहे हैं.''

यह भी पढ़ें: किसने दी सीएम भूपेश को बहस की खुली चुनौती ?

मानसून सत्र का समय बढ़ाने की मांग: धरमलाल कौशिक ने मानसून सत्र का समय बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल का जिक्र करते हुए तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे को बीजेपी सरकार में सत्र को याद करने की सलाह दी.


जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 'अग्निपथ योजना' को लेकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया. जांजगीर और सक्ति विधानसभा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया. कचहरी चौक पर पंडाल लगा कर कांग्रेसियों ने विरोध जताया और अग्निपथ योजना के लिए केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. कांग्रेसियों ने इस योजना को सेना का अपमान बताया.

कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार

यह भी पढ़ें: अग्निपथ पर कांग्रेस का सुंदरकांड, बीजेपी के लिए सद्बुद्धि की कामना

अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग: सक्ति विधायक और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने केंद्र की मोदी सरकार पर युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस योजना को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से मांग की.

कांग्रेस पर पलटवार: बीजेपी के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर पलटवार किया. धरमलाल कौशिक ने कहा, "कांग्रेस को गरीब, युवा और किसान से कोई लेना देना नहीं है." महाराष्ट्र के सियासी संकट पर धरमलाल कौशिक ने कहा " आज महाराष्ट्र की चिंता कर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. जिस पार्टी ने लगातार लोकतंत्र की हत्या की, उसे यह कहने का अधिकार नहीं है. सूपा बोले तो बोले जिसमें हजारों छेद है, उस चलनी को बोलने का अधिकार नहीं है." कौशिक ने राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. कौशिक ने कहा ''प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है, तब से बेरोजगारी बढ़ी है. किसान खाद-बीज के लिए चिंतित है. मजदूर लगातार पलायन करने को मजबूर है. इसके बाद भी अग्निपथ का विरोध करना गलत है. खुद तो युवाओं के साथ धोखा दे रहे हैं और जो युवाओं की चिंता कर रहे हैं, उसका विरोध भी कर रहे हैं.''

यह भी पढ़ें: किसने दी सीएम भूपेश को बहस की खुली चुनौती ?

मानसून सत्र का समय बढ़ाने की मांग: धरमलाल कौशिक ने मानसून सत्र का समय बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल का जिक्र करते हुए तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे को बीजेपी सरकार में सत्र को याद करने की सलाह दी.


Last Updated : Jun 27, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.