ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: किसी को मिली मदद, तो कोई पैदल ही जा रहा घर - साइकिल से सफर

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-49 पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो देश के पूर्वी प्रदेशों को जोड़ती है. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की तादाद अचानक बढ़ गई है, जिसे देखते हुए नेशनल हाईवे-49 पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. जहां प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ राहगीरों की भी मदद जा रही है.

deployment-of-police-for-migrant-laborer-help-at-janjgir-bilaspur-national-highway-49-checkpoint
साइकिल से जा रहे मजदूर
author img

By

Published : May 8, 2020, 1:24 PM IST

Updated : May 8, 2020, 6:23 PM IST

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 49 पर चेक प्वॉइन्ट बनाया गया है. जहां पर जांजगीर-चांपा और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त तैनाती की गई है. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, जो लॉकडाउन की वजह से मुसीबत में फंस गए हैं, लेकिन अब सरकार की थोड़ी ढील देने से अपने प्रदेश के लिए लौट रहे हैं.

पैदल घर जा रहे मजदूर

मजदूरों से जब हमने बातचीत की, तो पता चला कि वह सब झारखंड और ओडिशा के हैं, जो अब अपने प्रदेश लौट रहे हैं. इनमें से जो झारखंड के मजदूर थे, उन्हें झारखंड सरकार वापस लाने के लिए बस भेजी है, जिसमें तकरीबन 22 मजदूर वापस जा रहे हैं. इन प्रवासी मजदूरों के साथ चाईबासा के तहसीलदार भी हैं, जो चाईबासा से बिलासपुर में फंसे मजदूरों को लेने आए हुए हैं.

Deployment of police for migrant laborer help at Janjgir-Bilaspur National Highway 49 checkpoint
साइकिल से जा रहे मजदूर

दूसरे प्रदेशों में फंसे10 हजार मजदूर, सभी को वापस लाने की हो रही है तैयारी

प्रवासी मजदूरों को मिला लाभ

झारखंड सरकार के उठाए गए कदम से प्रवासी मजदूरों को लाभ मिला, लेकिन ऐसी सबकी किस्मत नहीं होती है. एक नजारा ओडिशा के मजदूरों का भी देखने को मिला, जो साइकिल चलाकर अपने प्रदेश लौट रहे हैं. यह मजदूर जांजगीर चेक पॉइंट पर रुककर अपना दर्द बयां कर रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि वह साइकिल खरीद कर ओडिशा के लिए निकले हैं, जो कब पहुंचेंगे पता नहीं है.

Deployment of police for migrant laborer help at Janjgir-Bilaspur National Highway 49 checkpoint
मजदूरों को मिली मदद

गरियाबंदः प्रवासी मजदूरों की वापसी, जानिए हालात से निपटने के लिए कितना तैयार स्वास्थ्य विभाग

रायपुर-बिलासपुर राजमार्ग से दूसरे राज्य जा रहे मजदूरों को खिलाया गया खाना

चेक प्वॉइंट पर पुलिस बल की तैनाती

जांजगीर-चांपा की एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि चेक प्वॉइन्ट पर पुलिस बल और अधिकारियों की तैनाती की गई है. साथ ही डॉक्टरों की टीम भी यहां बैठेगी. इसके लिए टेंट लगाए जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ राहगीरों को भी सुरक्षा मिल सके.

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 49 पर चेक प्वॉइन्ट बनाया गया है. जहां पर जांजगीर-चांपा और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त तैनाती की गई है. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, जो लॉकडाउन की वजह से मुसीबत में फंस गए हैं, लेकिन अब सरकार की थोड़ी ढील देने से अपने प्रदेश के लिए लौट रहे हैं.

पैदल घर जा रहे मजदूर

मजदूरों से जब हमने बातचीत की, तो पता चला कि वह सब झारखंड और ओडिशा के हैं, जो अब अपने प्रदेश लौट रहे हैं. इनमें से जो झारखंड के मजदूर थे, उन्हें झारखंड सरकार वापस लाने के लिए बस भेजी है, जिसमें तकरीबन 22 मजदूर वापस जा रहे हैं. इन प्रवासी मजदूरों के साथ चाईबासा के तहसीलदार भी हैं, जो चाईबासा से बिलासपुर में फंसे मजदूरों को लेने आए हुए हैं.

Deployment of police for migrant laborer help at Janjgir-Bilaspur National Highway 49 checkpoint
साइकिल से जा रहे मजदूर

दूसरे प्रदेशों में फंसे10 हजार मजदूर, सभी को वापस लाने की हो रही है तैयारी

प्रवासी मजदूरों को मिला लाभ

झारखंड सरकार के उठाए गए कदम से प्रवासी मजदूरों को लाभ मिला, लेकिन ऐसी सबकी किस्मत नहीं होती है. एक नजारा ओडिशा के मजदूरों का भी देखने को मिला, जो साइकिल चलाकर अपने प्रदेश लौट रहे हैं. यह मजदूर जांजगीर चेक पॉइंट पर रुककर अपना दर्द बयां कर रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि वह साइकिल खरीद कर ओडिशा के लिए निकले हैं, जो कब पहुंचेंगे पता नहीं है.

Deployment of police for migrant laborer help at Janjgir-Bilaspur National Highway 49 checkpoint
मजदूरों को मिली मदद

गरियाबंदः प्रवासी मजदूरों की वापसी, जानिए हालात से निपटने के लिए कितना तैयार स्वास्थ्य विभाग

रायपुर-बिलासपुर राजमार्ग से दूसरे राज्य जा रहे मजदूरों को खिलाया गया खाना

चेक प्वॉइंट पर पुलिस बल की तैनाती

जांजगीर-चांपा की एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि चेक प्वॉइन्ट पर पुलिस बल और अधिकारियों की तैनाती की गई है. साथ ही डॉक्टरों की टीम भी यहां बैठेगी. इसके लिए टेंट लगाए जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ राहगीरों को भी सुरक्षा मिल सके.

Last Updated : May 8, 2020, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.