जांजगीर: जिला वैक्सीन स्टोर सेंटर में तोड़ फोड़ की घटना सामने आई है. सेंटर के कांच के दरवाजे तोड़ दिए गए हैं. इस घटना के सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.
![Demolition at vaccine center in Janjgir](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jnj-02-vaccine-todfod-avb-cg10030_29012021143546_2901f_1611911146_917.png)
वैक्सीन सेंटर में तोड़फोड़
घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है. बीती रात संवेदनशील घोषित जिला वैक्सीन सेंटर के पास दो बाइक में कुछ युवक नजर आए. रात में अचानक कांच टूटने की आवाज सुनकर वैक्सीन सेंटर की सुरक्षा में लगे जवान जब मौके पर पहुंचे तो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. घटना के संबंध मे जांजगीर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश की जा रही हैं. संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही हैं.
वैक्सीन स्टोर सेंटर में तोड़फोड़ के बाद इसकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे है.
पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. साय ने अपने पोस्ट में लिखा कि मुझे कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे. टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं कोविड के सभी नियमों का पालन कर रहा हूं और डॉक्टर के सलाह के अनुसार जल्द खुद को क्वारांटाइन कर लिया है.
पढ़ें विश्रामपुर बीएमओ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण शुरू हो गया है. प्रथम चरण के वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है. विश्रामपुर में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में पहला टीका बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह को लगाया गया. पहले दिन 76 पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों समेत महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों और मितानिनों को टीका लगाया गया.
सूरजपुर विकासखंड में प्रथम चरण में पंजीकृत 3 हजार स्वास्थ्यकर्मियों समेत महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत कर्मचारियों और मितानिनों को वैक्सीन लगाई जाएगी. शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम वैक्सीन लगवाने वाले बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है. वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर फैल रही अफवाहों को पूरी तरह निराधार बताते हुए सिंह ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.