धमतरी: छत्तीसगढ़ के धुर नक्सली इलाका साल्हेभाट गांव के जंगल में बीते महीने पुलिस-नक्सली मुठभेड हुई थी, जिसमें दो ग्रामीण मारे गए थे. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने मारे गए ग्रामीणों के परिवार को 5 लाख रुपये, किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया गया है, जिसकी एलान जिला प्रशासन की ओर से किया गया.
गोलियों की बौछार से हुई थी मौत
बता दें कि 5 अप्रैल को सिहावा थाना क्षेत्र के साल्हेभाट के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में ओडिशा के दो ग्रामीण गोलियों की बौछार के बीच फंस गए थे, गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी. मारे गए ग्रामीणों की लाश 7 अप्रैल को बरामद हुई थी, लेकिन ग्रामीणों के बरामद शव ने सवाल खड़ा कर दिया था.
ओडिशा के कुंदई गांव के थे ग्रामीण
पूरे मामले को लेकर दंडाधिकारी जांच का फैसला लिया गया और कलेक्टर की निगरानी में नगरी एसडीएम को जिम्मा सौंपा गया. 2 महीने बाद ये साफ हो पाया कि मारे गये लोग नक्सली नहीं थे. इनकी पहचान ओडिशा के कुंदई थाना इलाके के सेमरडीह निवासी सहदेव गोड़ और बुधेसिंग कमार के रूप में हुई थी. जांच में ये बात भी सामने आई कि दोनों ग्रामीण शहद निकालने के इरादे से जंगल में गए हुए थे, लेकिन मुठभेड़ में फंस गये.
अभी भी जांच जारी है
ये जांच फिलहाल खत्म नहीं हुई है एक सवाल अब भी बाकी है कि दोनों निर्दोष ग्रामीणों की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है या नक्सलियों की गोली लगने से. धमतरी कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी रजत बंसल के मुताबिक इसकी जांच के बाद जो भी दोषी होगा उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.