जांजगीर-चांपा: जिले के नगर पंचायत रहौद में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में जलने से मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पूरा मामला शिवरीनारायण थाना के नगर पंचायत रहौद का है, जहां रहने वाली महिला का नाम संतोषी की जलने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि, 'संतोषी खाना बनाते समय आग की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई'.
वहीं संतोषी की मौत की खबर सुन परिजन सदमे में हैं. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कार्यपालिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में जांच की जा रही है.