जांजगीर-चांपा: पोड़ी गांव में खेत में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने बुधवार को लाश सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. आरोप है कि खेत मालिक ने अपने खेत तक सिंचाई के लिए बिजली पहुंचाई थी. जिसकी वजह से किसान की मौत हुई है. इससे पहले एक गाय की भी मौत हुई थी. मृतक के परिजनों ने खेत मालिक की गिरफ्तारी की मांग की है.
घंटे भर प्रदर्शन के बाद नवागढ़ पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची. जांच और कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन माने और शव का अंतिम संस्कार किया गया. 28 सितंबर को नवागढ़ थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव के किसान आकाशदीप मनहर दोपहर मे खेत जाने निकले. लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे. परिजनों ने जब खोजबीन की तो आकाशदीप की लाश खेत में पड़ी मिली. पुलिस को सूचना देने पर जांच की गई.
पढ़ें-धमतरी: बेटे ने कुदाल से मारकर की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जांच में पाया गया कि आकाशदीप की मौत गौठान की फेंसिग पर टूट कर गिरे तार की वजह से हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आस-पास करंट चेक करवाया और लाइट काटी गई. पुलिस को पास ही एक गाय भी मृत अवस्था में मिली. परिजनों का आरोप है कि किसान संतोष साहू ने अवैध तरीके से अपने खेत तक बिजली पहुंचाने के लिए खुले तार का उपयोग किया है. उसने लापरवाही की है, जिसकी वजह से आकाशदीप की मौत हुई है. परिजनों ने संतोष साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.