जांजगीर चांपा: बोराई नदी पर निर्माणाधीन ब्रिज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. जल संसाधन विभाग ने ग्राम साराडीह में बैराज का निर्माण कराया था. इस कारण बोराई नदी पर पानी इक्ट्ठा होने लगा. जिससे उपनी और सकराली कछार आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा जब से उपनी और सकराली कछार के लिए ब्रिज निर्माण कराया जा रहा है, तब उनकी मुसीबतें और बढ़ गई है.
ग्रामीणों का आरोप है कि ब्रिज निर्माण में घटिया मेटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है. ठेकेदार द्वारा ब्रिज के निर्माण के लिए 17 महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब-तक सिर्फ 24 पिलर का ही निर्माण हुआ है. वह भी आधा-अधूरा है. ठेकेदार ने ब्रिज के निर्माण के लिए करीब 6 करोड़ की राशि खर्च कर दी है, लेकिन अबतक निर्माणकार्य अधूरा है.
![Corruption exposed in Borai River bridge construction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jnj-chandrapur-01-brijadhuranirman-avb-cgc10072_03012021113607_0301f_1609653967_695.jpg)
पढ़ें : दंतेवाड़ा के मजदूर आंध्र प्रदेश पलायन करने को मजबूर
आंदोलन की चेतावनी
![Corruption exposed in Borai River bridge construction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jnj-chandrapur-01-brijadhuranirman-avb-cgc10072_03012021113607_0301f_1609653967_184.jpg)
आम आदमी पार्टी के नेता हेमंत पटेल ने कहा कि ग्राम सकराली और उपनी के किसानों को सुविधा के लिए पुल निर्माण कराया जा रहा है, जो घटिया स्तर का है. हेमंत पटेल ने कहा कि यदि निर्माण कार्य ठीक नहीं कराया गया तो लोगों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी.