जांजगीर-चांपा: नगर पंचायत डभरा में बुधवार को पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दिया है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए सेक्यूरिटी गार्ड और पुलिस को एसपी ने प्रशास्त्री पत्र देकर सम्मानित किया है.
बता दें, पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी नगर पंचायत डभरा के गलियों में घूमकर फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए दिन रात सेवा में लगे कोरोना वॉरियर्स जो कि दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें एसपी पारुल माथुर ने प्रशास्त्री पत्र देकर सम्मानित किया है. साथ ही नगर के कई जगहों पर कोरोना वॉरियर्स पर फूल की बारिश कर स्वागत किया गया है.