जांजगीर-चांपा: संसद में कृषि बिल के पास होने के विरोध में मंगलवार को जांजगीर में युवा कांग्रेस के आह्वान पर ट्रैक्टर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस बिल को किसान विरोधी बताया. वहीं कृषि बिल को किसानों के लिए डेथ वॉरेंट बताया गया. युवा कांग्रेसियों ने इसे काला कानून बताकर इसका विरोध किया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस बिल से किसानाों के साथ छल होगा. उन्हें अपनी फसल का सही मूल्य नहीं मिलेगा. कृषि बिल के विरोध में युवा कांगेसियों के साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भी पूरे शहर में रैली के जरिए प्रदर्शन कर बिल के खिलाफ अपना विरोध जताया. रैली के बाद राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बिल वापस करने की मांग भी की गई.
एस्मा लगाकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हो रही बर्खास्ती, कर्मचारी संघ ने जताई नाराजगी
सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन किया गया है. इसी कड़ी में जिले के नगरीय क्षेत्रों में 25 सितंबर से कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है. ऐसे में जिस तरीके से यह रैली निकाली गई, वह कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देगा.
शहर में धारा 144 लागू
बता दें कि शहर में धारा 144 लागू है. ऐसे में ये रैली निकालना नियमों का उल्लंघन है. हैरानी की बात तो ये है कि प्रशासन ने भी इस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. प्रशासन का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.