जांजगीर-चांपा: गांव और शहर के विकास के लिए सड़क की आहम भूमिका होती है. सरकार गांवों और शहरों में चमचमाती सड़क बनाने की बात करती है, तो वहीं जिले में सरकारी दावे उल्टे साबित हो रही है. जबकि डभरा ब्लॉक और तहसील मुख्यालय चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का हृदय स्थल है, इसके बावजूद यहां मौजूद सड़क की हालत बेहद जर्जर है.
बेमौसम बारिश से सरोवर डभरा से खरसिया तक जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग की हालत दयनीय हो चुकी है. नगर पंचायत डभरा के थाना चौक से स्टेट बैंक छूहीपाली तक जाने वाली सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि 'राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है'. सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और इनमें पानी भरा हुआ है. बारिश की वजह से सड़क भी कीचड़ से सराबोर है, जो जानलेवा साबित हो रहा है.
4 फुट के हैं गड्ढे
सड़क मार्ग इतना जर्जर हो चुका है कि इसमें कई जगहों पर दो से 4 फुट तक के गड्ढे बन चुके हैं. जो पोखरी में तब्दील हो चुका है डबरी बन चुका है वहीं इस सड़क पर बाइक से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर लोग जान जोखिम में डालकर पैदल चलते हैं. डभरा से खरसिया सड़क पर हर रोज सैकड़ों में भारी वाहनों का आना-जाना लगा हुआ है सड़क मार्ग खराब होने और कीचड़ होने से खासकर स्कूली छात्र छात्राओं को नगर के स्कूल-कॉलेज आने में भारी परेशानी हो रही है.
कई सड़क हादसे हो चुके हैं
नगरवासी और आसपास के गांव के ग्रामीण इस समस्या को लेकर कई बार चक्काजाम और आंदोलन कर चुके हैं, इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग के आला अफसरों ने सड़क मरम्मत और डामरीकरण करने पर ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीण कई बार डामरीकरण कराने की मांग कर चुके हैं. वहीं दिनों-दिन सड़क मार्ग की हालत बद से बदतर होती जा रही है.
पटरी दुकानदार हैं परेशान
अगर सड़क डामरीकरण होता तो व्यापार भी अच्छा होगा. सड़क मार्ग जर्जर होने से सड़क किनारे दुकान लगाने वाले व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क मार्ग पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं इसके बाद भी शासन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग गंभीर नहीं है.