जांजगीर-चांपा : गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं पामगढ़ के ग्राम केशला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बच्चों के लिए दौड़ और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया.
इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया और सुंदर रंगोलियां बनाईं. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में गांव के ग्रामीण भी शामिल हुए.