जांजगीर-चांपा: कलेक्टर यशवंत कुमार ने शिवरीनारायण में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की बैठक ली. शिवरीनारायण मेले के आयोजन को लेकर चर्चा की गई. कलेक्टर ने कहा कि मेले में कोविड-19 सहित स्वास्थ्य सुरक्षा के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए. मेला स्थल और मंदिर परिसर में कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन हो. नगर पंचायत समिति मेले का आयोजन करेगी.
27 फरवरी से राजिम माघी पुन्नी मेला होगा शुरू: ताम्रध्वज साहू
कलेक्टर ने कहा कि मेला स्थल के प्रवेश द्वार पर पहचान पत्र के आधार पर पंजीयन किया जाएगा. मेले में आने वाले लोगों को पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा. राज्यों से आए श्रद्धालुओं को कोविड-19 निगेटिव का रिपोर्ट साथ में लाना होगा. रिपोर्ट 3 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. मेला स्थल पर भी कोविड-19 जांच की व्यवस्था रहेगी. मेले में संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइंस के अनुसार कार्रवाई होगी.
नरेंद्र गिरि ने किया अखाड़ा परिषद भंग होने की बात का खंडन
कलेक्टर यशवंत कुमार ने अधिकारी-कर्मचारियों को किया निर्देशित
कलेक्टर यशवंत कुमार ने कहा कि मांघ पूर्णिमा की तिथि के बाद अन्य दिनों के लिए मेला का समय सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा.
- भीड़ वाले आयोजन जैसे मौत का कुआं, ओपन थिएटर में निर्धारित क्षमता के अनुसार प्रवेश की अनुमति होगी.
- ओपन थिएटर संचालन के लिए रात 11 बजे तक की अनुमति रहेगी.
- कलेक्टर ने कहा कि मेला स्थल की निगरानी के लिए सीसी कैमरा की व्यवस्था आयोजन समिति करेगी.
- प्रवेश द्वार, स्टाल, स्वास्थ्य परिक्षण स्थलों पर नगर पंचायत के कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में संबंधित विभागों का सहयोग करेंगे.
- कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन पाए जाने पर दुकान बंद करवाने अथवा मेला स्थगित करने की भी कार्रवाई की जा सकेगी.
कलेक्टर ने कहा कि दुकानदार और कर्मचारियों को कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट देकर स्टॉल लगाने की अनुमति दी जाएगी.
- दुकानदारों को इनवर्टर की व्यवस्था स्वयं करना होगा
- चार-चार दुकानों का कलस्टर बनाकर बैरिकेडिंग की जाएगी
- दुकानदार सैनिटाइजर की व्यवस्था स्वयं करेंगे
- मेला स्थल के प्रवेश मार्ग पर सैनिटाइजर, मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था जाएगी.
- नदी घाट की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए चिन्हांकित जगहों पर बैरिकेडिंग, गोताखोर, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाएगी.
- मेला के कारण कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर इलाज का खर्च समिति उठाएगी
- मेला के कारण क्षति की स्थिति में मुआवजे का भुगतान आयोजन समिति करेगी.
कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग, बाईपास मार्ग बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों के साथ मेला स्थल और घाट का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि मेला स्थल का विस्तार किया जाएगा. मेले में भीड़ एक जगह एकत्रित ना हो इसका भी ध्यान रखना होगा.
बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे
बैठक में जिला वनमंडल अधिकारी प्रेमलता यादव, अपर कलेक्टर लीना कोसम, जिला सेनानी मानवटकर, एएसपी संजय महादेवा, शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी तिवारी, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान, पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया, नगर पंचायत के पार्षद, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे.