ETV Bharat / state

शिवरीनारायण में सीएम भूपेश ने खोला सौगातों का पिटारा - janjgir champa news

जांजगीर चांपा में सीएम भूपेश बघेल ने कई सौगातें दी (CM Bhupesh gave a gift in Shivrinarayan) हैं. जिसमें उन्होंने स्टेडियम का नाम शबरी माता स्टेडियम करने को कहा है.

CM Bhupesh gave a gift in Shivrinarayan
शिवरीनारायण में सीएम भूपेश ने खोला सौगातों का पिटारा
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 8:03 PM IST

जांजगीर-चांपा : जिला के शिवरीनारायण में आयोजित कन्नौजिया कुर्मी समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत (CM Bhupesh gave a gift in Shivrinarayan) की. मुख्यमंत्री के हाथो कन्नौजिया कुर्मी के धर्मशाला का लोकार्पण (Kannaujia Kurmi Dharamshala inaugurated in Shivrinarayan) हुआ और भगवान शिवरीनारायण की पूजा के बाद मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel) ने मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. जिसमें शिवरीनारायण को दो बड़ी सौगात दी . जिसमें पुलिस अनुविभागीय कार्यालय खोले जाने और निर्माणाधीन स्टेडियम का नाम माता शबरी के नाम पर करने की घोषणा सीएम ने की.

शिवरीनारायण में सीएम भूपेश ने खोला सौगातों का पिटारा

समाज के जिद के आगे मैं झुका : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कन्नौजिया कुर्मी समाज के कार्यक्रम में कहा कि कन्नौजिया कुर्मी समाज भूमि पुत्र हैं . बहुप्रतीक्षित भवन काफी अच्छा बना है. कुर्मी समाज की जिद थी कि समाज के भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ही करना है और मुझे आमंत्रित किया , जब भगवान भी भक्त की पुकार में आ जाते हैं. हम तो मित्र की तरह हैं ,हमारा आना तो तय था.'' उन्होंने समाज के सहयोग से 90 लाख की लागत से बने धर्मशाला की तारीफ करते हुए शिवरीनारायण मेला में आने वाले श्रद्धधालुओं के लिए एक अच्छा स्थान बनाने की बधाई दी.

भोलेनाथ की कृपा से हो रहा विकास: मुख्यमंत्री ने सावन सोमवार को शिवरीनारायण में पुनीत काम के लिए भगवान शिवरीनारायण और भोले नाथ की कृपा से संभव हो पाने की बात कही. उन्होंने कहा कि "' प्रदेश में इस बार धान की अच्छी फसल होने के आसार हैं,प्रदेश के एक दो जिले को छोड़कर सभी जिले में अच्छी बारिश हो रहीं है ,सभी डैम भर गए है,इसी तरह इंद्र देव की कृपा रहेगी तो फसल भी अच्छी होगी . राज्य सरकार गौ माता और धरती माता की सेवा कर रही है. गौठान में अब गोबर के साथ गौ मूत्र की भी खरीदी की जा रही है.'' सीएम भूपेश ने किसानों को 20 अगस्त को राजीव गांधी जयंती पर न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) की दूसरी राशि जारी करने का भरोसा दिलाया.वहीं तीसरी किस्त नवंबर माह के साथ मार्च में चौथी किस्त देने का वादा किया.

विकास के पथ पर सरकार : भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के स्वास्थ्य,रोजगार और शिक्षा के साथ संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है.10 करोड़ रुपए की राशि मानस महोत्सव के लिए बजट में रखा गया है. 9 करोड़ रुपए की बजट राजिम के विकास के लिए रखा गया है. गिरौधपुरी और दामाखेड़ा का भी विकास करने की योजना बनाई है. इसके अलावा अब गौठान में छोटे छोटे उद्योग लगा कर ,गांव की बेटी बहु को रोजगार से जोड़ने की तैयारी है. भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण में निर्माणाधीन स्टेडियम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और स्टेडियम का नामकरण शबरी माता के नाम किया. इसके अलावा शिवरीनारायण में पुलिस अनुविभाग खोलने की घोषणा की

बेजा कब्जा हटाने खुद सामने आए : ग्रामीण शिवरीनारायण मेला ग्राउंड (chhattishgarh news) में भूपेश बघेल ने कहा की हमारे पूर्वज राम राज्य के स्थापना का सपना देखते थे. जिसे हम साकार करने जा रहे हैं. राम हमारा भांजा है, राम राज्य की सपना को साकार करना हमारा उद्देश्य है. उन्होंने गांव-गांव में हो रहे बेजकब्जा को बड़ी समस्या बताया . लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए ग्राम वासियों का सहयोग से ही बेजा कब्जा दूर किया जाना संभव बताया. बेजा कब्जा हटाने के लिए पुलिस प्रशासन की जरूरत नहीं पड़नी (janjgir champa news) चाहिए.

जांजगीर-चांपा : जिला के शिवरीनारायण में आयोजित कन्नौजिया कुर्मी समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत (CM Bhupesh gave a gift in Shivrinarayan) की. मुख्यमंत्री के हाथो कन्नौजिया कुर्मी के धर्मशाला का लोकार्पण (Kannaujia Kurmi Dharamshala inaugurated in Shivrinarayan) हुआ और भगवान शिवरीनारायण की पूजा के बाद मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel) ने मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. जिसमें शिवरीनारायण को दो बड़ी सौगात दी . जिसमें पुलिस अनुविभागीय कार्यालय खोले जाने और निर्माणाधीन स्टेडियम का नाम माता शबरी के नाम पर करने की घोषणा सीएम ने की.

शिवरीनारायण में सीएम भूपेश ने खोला सौगातों का पिटारा

समाज के जिद के आगे मैं झुका : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कन्नौजिया कुर्मी समाज के कार्यक्रम में कहा कि कन्नौजिया कुर्मी समाज भूमि पुत्र हैं . बहुप्रतीक्षित भवन काफी अच्छा बना है. कुर्मी समाज की जिद थी कि समाज के भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ही करना है और मुझे आमंत्रित किया , जब भगवान भी भक्त की पुकार में आ जाते हैं. हम तो मित्र की तरह हैं ,हमारा आना तो तय था.'' उन्होंने समाज के सहयोग से 90 लाख की लागत से बने धर्मशाला की तारीफ करते हुए शिवरीनारायण मेला में आने वाले श्रद्धधालुओं के लिए एक अच्छा स्थान बनाने की बधाई दी.

भोलेनाथ की कृपा से हो रहा विकास: मुख्यमंत्री ने सावन सोमवार को शिवरीनारायण में पुनीत काम के लिए भगवान शिवरीनारायण और भोले नाथ की कृपा से संभव हो पाने की बात कही. उन्होंने कहा कि "' प्रदेश में इस बार धान की अच्छी फसल होने के आसार हैं,प्रदेश के एक दो जिले को छोड़कर सभी जिले में अच्छी बारिश हो रहीं है ,सभी डैम भर गए है,इसी तरह इंद्र देव की कृपा रहेगी तो फसल भी अच्छी होगी . राज्य सरकार गौ माता और धरती माता की सेवा कर रही है. गौठान में अब गोबर के साथ गौ मूत्र की भी खरीदी की जा रही है.'' सीएम भूपेश ने किसानों को 20 अगस्त को राजीव गांधी जयंती पर न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) की दूसरी राशि जारी करने का भरोसा दिलाया.वहीं तीसरी किस्त नवंबर माह के साथ मार्च में चौथी किस्त देने का वादा किया.

विकास के पथ पर सरकार : भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के स्वास्थ्य,रोजगार और शिक्षा के साथ संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है.10 करोड़ रुपए की राशि मानस महोत्सव के लिए बजट में रखा गया है. 9 करोड़ रुपए की बजट राजिम के विकास के लिए रखा गया है. गिरौधपुरी और दामाखेड़ा का भी विकास करने की योजना बनाई है. इसके अलावा अब गौठान में छोटे छोटे उद्योग लगा कर ,गांव की बेटी बहु को रोजगार से जोड़ने की तैयारी है. भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण में निर्माणाधीन स्टेडियम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और स्टेडियम का नामकरण शबरी माता के नाम किया. इसके अलावा शिवरीनारायण में पुलिस अनुविभाग खोलने की घोषणा की

बेजा कब्जा हटाने खुद सामने आए : ग्रामीण शिवरीनारायण मेला ग्राउंड (chhattishgarh news) में भूपेश बघेल ने कहा की हमारे पूर्वज राम राज्य के स्थापना का सपना देखते थे. जिसे हम साकार करने जा रहे हैं. राम हमारा भांजा है, राम राज्य की सपना को साकार करना हमारा उद्देश्य है. उन्होंने गांव-गांव में हो रहे बेजकब्जा को बड़ी समस्या बताया . लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए ग्राम वासियों का सहयोग से ही बेजा कब्जा दूर किया जाना संभव बताया. बेजा कब्जा हटाने के लिए पुलिस प्रशासन की जरूरत नहीं पड़नी (janjgir champa news) चाहिए.

Last Updated : Aug 1, 2022, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.