ETV Bharat / state

जांजगीर में होने वाले रामनामी भजन मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे CM भूपेश - रामनामी भजन मेला

जिले में रामनामी भजन मेले की सोमवार से शुरुआत होने वाली है. इस मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.

CM Bhupesh Baghel will inaugurate Ramnami Bhajan mela in Janjgir
मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम भूपेश
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 9:53 PM IST

जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मालखरौदा ब्लॉक के पिकरीपार गांव में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला में शामिल होंगे.

वीडियो.

मालखरौदा ब्लॉक में रामनामी बड़े भजन मेला का सोमवार को शुभारंभ होने वाला है. जिसका उद्घाटन सीएम भूपेश करेंगे. ये मेला 6 जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा. रामनामी समाज और शासन प्रशासन की ओर से मेले की पूरी तैयारी कर ली गई है. मेला स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मेले में झूला, सर्कस, मीना बाजार, सहित तरह-तरह के दुकान सज चुके हैं.

रामचरितमानस का होगा पाठ
इस रामनामी भजन मेला में देशभर के कोनों-कोनों से भक्त और श्रद्धालु पहुंचेंगे. छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से रामनामी समाज के अनुयायी मेला स्थल में पहुंच चुके हैं. जो मेले में रामचरितमानस का पाठ और भजन कीर्तन करेंगे.

जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मालखरौदा ब्लॉक के पिकरीपार गांव में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला में शामिल होंगे.

वीडियो.

मालखरौदा ब्लॉक में रामनामी बड़े भजन मेला का सोमवार को शुभारंभ होने वाला है. जिसका उद्घाटन सीएम भूपेश करेंगे. ये मेला 6 जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा. रामनामी समाज और शासन प्रशासन की ओर से मेले की पूरी तैयारी कर ली गई है. मेला स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मेले में झूला, सर्कस, मीना बाजार, सहित तरह-तरह के दुकान सज चुके हैं.

रामचरितमानस का होगा पाठ
इस रामनामी भजन मेला में देशभर के कोनों-कोनों से भक्त और श्रद्धालु पहुंचेंगे. छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से रामनामी समाज के अनुयायी मेला स्थल में पहुंच चुके हैं. जो मेले में रामचरितमानस का पाठ और भजन कीर्तन करेंगे.

Intro:स्लग :- अखिल भारतीय रामनामी समाज के रामनामी बड़े भजन मेला में मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिकरीपार में आएंगे आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जांजगीर जिले के ब्लॉक मालखरौदा के ग्राम पिकरीपार मे

तीन दिवसीय अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला में होंगे शामिल,

मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिकरीपार में आज से शुरू हो रहा है मेला,

दोपहर 2:00 बजे हेलीकाप्टर से

पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ! एंकर :- मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत सुलौनी के आश्रित ग्राम पीकरीपार में रामनामी बड़े भजन मेला का आयोजन आज 6 जनवरी से शुरू होकर 8 जनवरी को समाप्त होगा अखिल भारतीय रामनामी समाज महासभा के द्वारा रामनामी समिति पिकरीपार के द्वारा 111 वां वार्षिक सम्मेलन बड़े भजन मेला आज 6 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 जनवरी तक लगेगा जो पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी से त्रयोदशी तक मेला चलेगा रामनवमी समाज एवं शासन प्रशासन द्वारा बड़े भजन मेला का मेला का पूरी तैयारी कर चुके हैं वही आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रामनामी मेला में जैतखाम में ध्वजारोहण करने आएंगे और मुख्यमंत्री मेला में रामनामी समाज को एवं सर्व समाज को आयोजित जन सभा मे संदेश देंगे जिसकी पूरी तैयारी शासन प्रशासन द्वारा की जा चुकी है मेला स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है मेला में सभी प्रकार की दुकान झूला सर्कस सीनेमा व्यंजन के समान मीना बाजार सहित तरह तरह के दुकान सज चुके हैं इस रामनामी बड़े भजन मेला में देशभर के कोनो कोनो से भक्त श्रद्धालु मेला का आनंद लेने पहुंचेंगे और वहां निर्मित जैतखाम का पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरा करते हैं आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से रामनामी समाज के राम-राम जन मेला में पहुंच चुके हैं जो अनवरत ध्वजारोहण के बाद रामचरितमानस का पाठ का भजन कीर्तन अनवरत करते रहते हैं बाईट :- शोभराज अग्रवाल एस डी ओ पी सक्ती मेला स्थल सेBody:ययConclusion:छह
Last Updated : Jan 7, 2020, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.