जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मालखरौदा ब्लॉक के पिकरीपार गांव में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला में शामिल होंगे.
मालखरौदा ब्लॉक में रामनामी बड़े भजन मेला का सोमवार को शुभारंभ होने वाला है. जिसका उद्घाटन सीएम भूपेश करेंगे. ये मेला 6 जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा. रामनामी समाज और शासन प्रशासन की ओर से मेले की पूरी तैयारी कर ली गई है. मेला स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मेले में झूला, सर्कस, मीना बाजार, सहित तरह-तरह के दुकान सज चुके हैं.
रामचरितमानस का होगा पाठ
इस रामनामी भजन मेला में देशभर के कोनों-कोनों से भक्त और श्रद्धालु पहुंचेंगे. छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से रामनामी समाज के अनुयायी मेला स्थल में पहुंच चुके हैं. जो मेले में रामचरितमानस का पाठ और भजन कीर्तन करेंगे.