जांजगीर: चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक डभरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकराली में संचालित जनपद प्राइमरी स्कूल जर्जर और बदहाल हो चुका है.
नौनिहाल यहां कई साल से संकुल भवन में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. यहां संकूल भवन में पहली से पांचवीं तक के छात्र एक कमरे में पढ़ाई कर रहे हैं, जिससे छात्रों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है.
छात्रों को नसीब नहीं स्कूल भवन
इतना ही नहीं शौचालय भी खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. बुनियादी सुविधा तो दूर की बात है. स्कूल भवन तक यहां नौनिहालों को नसीब नहीं है. आजादी के एक साल बाद बना ये भवन अब जर्जर होकर खुद ही ढह रहा है.
संकुल केंद्र के भरोसे शिक्षा कब तक ?
पिछले 2 सालों से स्कूल संकुल भवन के एक कमरे में संचालित हो रहा है. स्कूल के प्रधानपाठक ने कई बार शिकायत की. कई बार नए स्कूल भवन के लिए आवेदन दिया, लेकिन आज तक हालात नहीं बदले.
राम भरोसे पढ़ाई
जर्जर भवन, खंडहर शौचालय और शिक्षक की कमी की वजह से छात्रों को परेशानी तो हो ही रही है. साथ ही पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.
आखिर कब बनेगा स्कूल भवन ?
सरकारें बदली, लेकिन शिक्षा व्यवस्था की बदहाली कायम है. जनप्रतिनिधि बेहतर शिक्षा व्यवस्था का भले ही दंभ भरे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. बहरहाल, अब देखना होगा कि छात्र-छात्राओं को कब तक स्कूल भवन नसीब होता है.