ETV Bharat / state

फ्री फायर गेम खेल रहा था मासूम, फोन ब्लास्ट होने से हुआ गंभीर रूप से घायल - उप स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़

जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले के ग्राम पंचायत गोधना (Gram Panchayat Godhna) में एक 9 साल का बच्चा (9 year old child) फ्री फायर गेम (free fire game) का शिकार हो गया है. फ्री फायर गेम खेलते समय उसका मोबाइल ब्लास्ट (Mobile blast) हो गया. जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल बच्चे का इलाज नवागढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र (Nawagarh Sub Health Center) में चल रहा है.

Seriously injured in phone blast
फोन ब्लास्ट होने से हुआ गंभीर रूप से घायल
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 9:46 PM IST

जांजगीरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा(Janjgir Champa) जिले में फ्री फायर गेम (free fire game) के दुष्परिणाम का शिकार 9 साल का मासूम बच्चा (9 year old child) हुआ. दरअसल, फ्री फायर गेम खेलने के दौरान फोन ब्लास्ट(Mobile blast) हो गया, जिससे मासूम के सीने में गंभीर रूप से चोटें (serious chest injuries) आई है. वहीं, बच्चे को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़(Nawagarh Sub Health Center) 108 की मदद से लाया गया. फिलाहाल बच्चे का उपचार नवागढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र (Nawagarh Sub Health Center)में चल रहा है.घायल बच्चे का नाम शिव शंकर कुर्रे है.

फ्री फायर गेम खेल रहा था मासूम

ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबरः Special Trains होगी सामान्य, किराए में भी आ सकती है कमी

ज्यादातर बच्चों में गेम खेलने की लत

बता दें कि मौजूदा समय में फ्री फायर और पब्जी कहे जाने वाले गेम का शिकार छोटे-छोटे मासूम बच्चे हो रहे हैं. अपनी स्कूल की पढ़ाई और घर के अन्य क्रियाकलापों को छोड़कर छोटे-छोटे मासूम बच्चे फ्री फायर पब्जी जैसे अन्य गेम खेलने में लग जाते हैं. वे गेम खेलने में इतने खो जाते हैं कि अपना दिमागी संतुलन भी खो बैठते हैं.

बच्चे का इलाज जारी

वहीं, छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधना में एक 9 साल का बच्चा फ्री फायर गेम का शिकार हो गया है. फ्री फायर गेम खेलते समय उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया. जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है.

जांजगीरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा(Janjgir Champa) जिले में फ्री फायर गेम (free fire game) के दुष्परिणाम का शिकार 9 साल का मासूम बच्चा (9 year old child) हुआ. दरअसल, फ्री फायर गेम खेलने के दौरान फोन ब्लास्ट(Mobile blast) हो गया, जिससे मासूम के सीने में गंभीर रूप से चोटें (serious chest injuries) आई है. वहीं, बच्चे को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़(Nawagarh Sub Health Center) 108 की मदद से लाया गया. फिलाहाल बच्चे का उपचार नवागढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र (Nawagarh Sub Health Center)में चल रहा है.घायल बच्चे का नाम शिव शंकर कुर्रे है.

फ्री फायर गेम खेल रहा था मासूम

ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबरः Special Trains होगी सामान्य, किराए में भी आ सकती है कमी

ज्यादातर बच्चों में गेम खेलने की लत

बता दें कि मौजूदा समय में फ्री फायर और पब्जी कहे जाने वाले गेम का शिकार छोटे-छोटे मासूम बच्चे हो रहे हैं. अपनी स्कूल की पढ़ाई और घर के अन्य क्रियाकलापों को छोड़कर छोटे-छोटे मासूम बच्चे फ्री फायर पब्जी जैसे अन्य गेम खेलने में लग जाते हैं. वे गेम खेलने में इतने खो जाते हैं कि अपना दिमागी संतुलन भी खो बैठते हैं.

बच्चे का इलाज जारी

वहीं, छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधना में एक 9 साल का बच्चा फ्री फायर गेम का शिकार हो गया है. फ्री फायर गेम खेलते समय उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया. जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.