जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट के मंत्रियों के साथ शिवरीनारायण में होने वाली राम कथा में शामिल होंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया भी मौजूद रहेंगे. सीएम बघेल यहां गौ सेवा आयोग अध्यक्ष के बुलावे पर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि राम वन गमन पथ को लेकर सरकार संदेश दे सकती है.
कहा जाता है कि शिवरीनारायण वह जगह है, जहां भगवान राम ने माता शबरी के जूठे बेर खाए थे. भूपेश सरकार ने राम वन गमन मार्ग को विकसित करने की जो महत्वाकांक्षी योजना बनाई है, शिवरीनाराणयण उसमें प्रमुख स्थान है. 29 नवबंर को यहां राम कथा रखी गई है. इसके आयोजक शिवरीनारायण के महंत और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ : राम वन गमन पथ को सरकार करेगी विकसित, जानिए कहां-कहां पड़े थे श्रीराम के चरण
कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम बघेल
रामकथा कार्यक्रम में पूरे सरकार के प्रतिनिधि के शामिल होने को लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि राम वन गमन पथ पर कोई बड़ी घोषणा सरकार की तरफ से हो सकती है. भूपेश सरकार न केवल राम वन गमन पथ को विकसित करने जा रही है बल्कि गायों के संरक्षण के लिए भी गौठान योजना शुरू की है. इसके अलावा गोबर खरीदी की योजना भी भूपेश सरकार की है. सीएम यहां राम वन गमन पथ का अवलोकन भी करेंगे. वे करीब 3 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.