जांजगीर-चांपा: एंटी करप्शन ब्यूरो ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. मुख्य लिपिक विभाग के ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से डेढ़ हजार रुपये रिश्वत ले रहा था, जिसे ACB की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, मुख्य लिपिक कर्मचारी से 10 साल की सेवा अवधि के बाद समयमान वेतनमान के लिए रिश्वत ले रहा था. आरोपी भरतलाल साहू मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जांजगीर में मुख्य लिपिक के पद पर पदस्थ है.
इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी आदित्य हीराधर ने बताया कि, जांजगीर-चांपा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देवेंद्र कुमार यादव ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. उससे 10 साल की सेवा अवधि के बाद समयमान वेतनमान के लिए मुख्य लिपिक भरतलाल साहू ने 1500 रुपये की रिश्वत मांगी है.
मुख्य लिपिक को पकड़ने के लिए बनाई योजना
शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोर मुख्य लिपिक को पकड़ने की योजना बनाई. योजना के तहत बुधवार को शिकायतकर्ता देवेंद्र कुमार यादव को केमिकल लगे डेढ़ हजार रुपये देकर भरतलाल साहू के पास भेजा गया. शिकायतकर्ता ने जैसे ही रकम मुख्य लिपिक को दी, उसी समय पहले से वहां मुस्तैद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मुख्य लिपिक को रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोच लिया. वहीं डीएसपी हीराधर ने बताया कि, 'मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.'