ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मोदी सरकार पर बरसे

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है. 27 जून को हर विधानसभा में योजना के खिलाफ कांग्रेसी एकजुट हुए. इसी कड़ी में सक्ती विधानसभा में भी प्रदर्शन हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत भी शामिल हुए.

Charandas Mahant statement on Agneepath plan in Sakti
अग्निपथ योजना पर चरणदास महंत का बयान
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 7:10 PM IST

सक्ती : कांग्रेस देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है. सोमवार को छत्तीसगढ़ में भी विधानसभावार विरोध जताया गया. सक्ती विधानसभा में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत भी कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार को घेरा.

अग्निपथ योजना पर चरणदास महंत का बयान

चरणदास महंत ने क्या कहा : डॉ. चरण दास महंत (Assembly Speaker Charandas Mahant) ने कहा ''पूरे देश भर में कांग्रेस के लोग सोनिया के गांधी के मार्गदर्शन में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का कार्यकर्ता अग्निपथ योजना के विरोध में खड़ा है. पहले देश की सेवा के लिए नौजवान तैयार किए जाते थे. लेकिन इस योजना से 4 साल में वह नौजवान बाहर हो जाएंगे. अग्निपथ योजना देश हित में नहीं है. कांग्रेस सरकार इसका विरोध करती है. हम सब इसका विरोध करते रहेंगे, जब तक कि ये योजना वापस नहीं ले ली (Congress protests against Agneepath scheme in Chhattisgarh)जाती.''

ये भी पढ़ें- अग्निपथ पर कांग्रेस का सुंदरकांड, बीजेपी के लिए सद्बुद्धि की कामना

क्या है अग्निपथ योजना? बीती 14 जून को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना 'अग्निपथ' (Agnipath) को मंजूरी दी. इसमें अग्निवीर (Agniveer) युवाओं को कम उम्र में सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वरोजगार के काबिल भी बनाया जाएगा. इस दौरान उन्हें शानदार वेतन भी मिलेगा. पहले साल 46 हजार युवक-युवतियों की भर्ती जाएगी. यह संख्या हर साल कम या ज्यादा हो सकती है. यह योजना सेना भर्ती रैलियों की जगह लेगी.

सक्ती : कांग्रेस देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है. सोमवार को छत्तीसगढ़ में भी विधानसभावार विरोध जताया गया. सक्ती विधानसभा में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत भी कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार को घेरा.

अग्निपथ योजना पर चरणदास महंत का बयान

चरणदास महंत ने क्या कहा : डॉ. चरण दास महंत (Assembly Speaker Charandas Mahant) ने कहा ''पूरे देश भर में कांग्रेस के लोग सोनिया के गांधी के मार्गदर्शन में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का कार्यकर्ता अग्निपथ योजना के विरोध में खड़ा है. पहले देश की सेवा के लिए नौजवान तैयार किए जाते थे. लेकिन इस योजना से 4 साल में वह नौजवान बाहर हो जाएंगे. अग्निपथ योजना देश हित में नहीं है. कांग्रेस सरकार इसका विरोध करती है. हम सब इसका विरोध करते रहेंगे, जब तक कि ये योजना वापस नहीं ले ली (Congress protests against Agneepath scheme in Chhattisgarh)जाती.''

ये भी पढ़ें- अग्निपथ पर कांग्रेस का सुंदरकांड, बीजेपी के लिए सद्बुद्धि की कामना

क्या है अग्निपथ योजना? बीती 14 जून को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना 'अग्निपथ' (Agnipath) को मंजूरी दी. इसमें अग्निवीर (Agniveer) युवाओं को कम उम्र में सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वरोजगार के काबिल भी बनाया जाएगा. इस दौरान उन्हें शानदार वेतन भी मिलेगा. पहले साल 46 हजार युवक-युवतियों की भर्ती जाएगी. यह संख्या हर साल कम या ज्यादा हो सकती है. यह योजना सेना भर्ती रैलियों की जगह लेगी.

Last Updated : Jun 27, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.