ETV Bharat / state

Indu Banjare Filed Nomination From Pamgarh :पामगढ़ से बसपा प्रत्याशी इंदू बंजारे ने भरा नामांकन,जिले की तीनों विधानसभा में बसपा की जीत का दावा - Bahujan samaj party

Indu Banjare Filed Nomination From Pamgarh छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बसपा भी पूरे दमखम के साथ लड़ रही है. इसी कड़ी में जांजगीर चांपा जिले की तीन विधानसभा सीटों से बसपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा. बसपा प्रत्याशियों ने छत्तीसगढ़ प्रभारी की अगुवाई में रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला निर्वाचन कार्यालय में तीनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बसपा ने इस बार तीनों विधानसभा सीट जीतने का दावा किया है. Pamgarh Assembly Seat

BSP candidate Indu Banjare
पामगढ़ से बसपा प्रत्याशी इंदू बंजारे ने भरा नामांकन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2023, 9:13 PM IST

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ का जांजगीर चांपा जिला बहुजन समाज पार्टी प्रभावित माना जाता है.यहां बसपा का बड़ा वोट बैंक है.इस बार के चुनाव में एक बार फिर बसपा के प्रत्याशियों ने जिले की तीन विधानसभाओं में जीत का दावा किया है.तीनों ही विधानसभा में बसपा दूसरे बड़े दलों को बड़ी टक्कर देती है.ऐसे में एक बार फिर जांजगीर चांपा की तीनों ही विधानसभा सीटों पर जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है.

पामगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार : जांजगीर चांपा जिले के तीन विधानसभाओं में इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. इस बार पामगढ़ विधानसभा से बीजेपी ने संतोष खूटे और कांग्रेस ने शेषराज हरबंश को दावेदार बनाया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने अपनी विधायक इंदु बंजारे को दूसरी बार टिकट दिया है.जिसके कारण इस बार पामगढ़ क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होने आसार हैं.

पामगढ़ विधानसभा के वोटर : पामगढ़ विधानसभा में इस बार 2 लाख 11 हजार 900 वोटर हैं.जिसमें 1 लाख 8 हजार 577 पुरुष और 1 लाख 3 हजार 323महिला वोटर शामिल हैं.पामगढ़ विधानसभा बहुजन समाज पार्टी का गढ़ मना जाता है.जनसंख्या के आधार पर एससी वर्ग की बाहुल्यता है. लेकिन एससी वर्ग के लिए रिजर्व होने के कारण ओबीसी और जनरल वोटर का वोट निर्णायक भूमिका अदा करती है. पिछले चुनाव 2018 में कांग्रेस और बीजेपी के मतों में इजाफा जरूर हुआ. लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने बढ़त बनाए रखी थी.

Hamar Raj Party Candidate Full List: छत्तीसगढ़ के 39 सीटों पर हमर राज पार्टी के प्रत्याशी तय, 11 सीटों पर नामों की घोषणा बाकी
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा सीट पर चुनावी जंग, चौथी बार आमने-सामने होंगे भूपेश बघेल और विजय बघेल
Marwahi Assembly Seat: टिकट को लेकर कांग्रेस नेताओं में खींचतान, केके ध्रुव ने विरोध को बताया तात्कालिक नाराजगी

2018 जीत हार का अंतर :2018 ने बसपा से इंदु बंजारे को 50 हजार 129 मत, कांग्रेस प्रत्याशी गोरे लाल बर्मन को 47 हजार 67 और बीजेपी के अम्बेश जांगड़े को 32 हजार 767 वोट मिले थे. जिसमें बसपा प्रत्याशी इंदु बंजारे ने 3010 मतों से जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस और बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदला है. बीजेपी ने संतोष खुंटे को प्रत्याशी घोषित किया,वहीं कांग्रेस ने शेषराज हरबंश महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. बसपा ने इंदु बंजारे पर भरोसा जताया है. बसपा प्रत्याशी इंदु बंजारे ने अपना नामांकन दाखिल करते हुए पामगढ़ के साथ जांजगीर चांपा जिले की तीनों सीट जीतने का दावा किया है.

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ का जांजगीर चांपा जिला बहुजन समाज पार्टी प्रभावित माना जाता है.यहां बसपा का बड़ा वोट बैंक है.इस बार के चुनाव में एक बार फिर बसपा के प्रत्याशियों ने जिले की तीन विधानसभाओं में जीत का दावा किया है.तीनों ही विधानसभा में बसपा दूसरे बड़े दलों को बड़ी टक्कर देती है.ऐसे में एक बार फिर जांजगीर चांपा की तीनों ही विधानसभा सीटों पर जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है.

पामगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार : जांजगीर चांपा जिले के तीन विधानसभाओं में इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. इस बार पामगढ़ विधानसभा से बीजेपी ने संतोष खूटे और कांग्रेस ने शेषराज हरबंश को दावेदार बनाया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने अपनी विधायक इंदु बंजारे को दूसरी बार टिकट दिया है.जिसके कारण इस बार पामगढ़ क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होने आसार हैं.

पामगढ़ विधानसभा के वोटर : पामगढ़ विधानसभा में इस बार 2 लाख 11 हजार 900 वोटर हैं.जिसमें 1 लाख 8 हजार 577 पुरुष और 1 लाख 3 हजार 323महिला वोटर शामिल हैं.पामगढ़ विधानसभा बहुजन समाज पार्टी का गढ़ मना जाता है.जनसंख्या के आधार पर एससी वर्ग की बाहुल्यता है. लेकिन एससी वर्ग के लिए रिजर्व होने के कारण ओबीसी और जनरल वोटर का वोट निर्णायक भूमिका अदा करती है. पिछले चुनाव 2018 में कांग्रेस और बीजेपी के मतों में इजाफा जरूर हुआ. लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने बढ़त बनाए रखी थी.

Hamar Raj Party Candidate Full List: छत्तीसगढ़ के 39 सीटों पर हमर राज पार्टी के प्रत्याशी तय, 11 सीटों पर नामों की घोषणा बाकी
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा सीट पर चुनावी जंग, चौथी बार आमने-सामने होंगे भूपेश बघेल और विजय बघेल
Marwahi Assembly Seat: टिकट को लेकर कांग्रेस नेताओं में खींचतान, केके ध्रुव ने विरोध को बताया तात्कालिक नाराजगी

2018 जीत हार का अंतर :2018 ने बसपा से इंदु बंजारे को 50 हजार 129 मत, कांग्रेस प्रत्याशी गोरे लाल बर्मन को 47 हजार 67 और बीजेपी के अम्बेश जांगड़े को 32 हजार 767 वोट मिले थे. जिसमें बसपा प्रत्याशी इंदु बंजारे ने 3010 मतों से जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस और बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदला है. बीजेपी ने संतोष खुंटे को प्रत्याशी घोषित किया,वहीं कांग्रेस ने शेषराज हरबंश महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. बसपा ने इंदु बंजारे पर भरोसा जताया है. बसपा प्रत्याशी इंदु बंजारे ने अपना नामांकन दाखिल करते हुए पामगढ़ के साथ जांजगीर चांपा जिले की तीनों सीट जीतने का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.