ETV Bharat / state

शिक्षक की घर पर मिली लहूलुहान लाश, गंभीर रूप जली मिली पत्नी - murder in baloda

जांजगीर-चांपा के बलौदा (Janjgir Champa Baloda) में एक शिक्षक की लहूलुहान लाश मिली है. घर में शिक्षक की पत्नी भी गंभीर हालत में जली हुई मिली. पुलिस ने आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई है.

bleeding-body-of-teacher-found-at-home-in-baloda-janjgir-champa
शिक्षक की हत्या
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 8:28 PM IST

जांजगीर-चांपा : सोमवार देर रात एक शिक्षक की संदिग्ध हालत (teacher murder) में लाश मिली है. शिक्षक की लाश उसके ही कमरे में मिली वहीं बाथरूम में उसकी पत्नी जली हुई पाई गई. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बलौदा थाना क्षेत्र (Baloda Police Station Area) में राजकुमार पटेल अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल के पास किराए के मकान में रहता था. कुरुमागांव (Kurumagaon) के एलबी शासकीय हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ था. आसपास के लोगों ने पूछताछ के बाद बताया कि पति-पत्नी के बीच आए दिए विवाद होता रहता था. पुलिस ने आशंका जताई है कि विवाद में ही पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी होगी. घटना के बाद पत्नी ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली होगी. फिलहाल बलौदा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

महिला ने देवर को उतारा मौत के घाट, छेड़खानी और बुरी नीयत से थी परेशान

घटना के संबंध में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. जब तक इस मामले में मृतक की पत्नी का बयान सामने नहीं आ जाता, तब तक शक के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

महिला ने की देवर की हत्या

11 जुलाई को बलौदाबाजार के सिमगा में एक महिला ने अपने देवर की सब्जी काटने के औजार से वार कर हत्या कर दी थी. महिला देवर के जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश से गुस्से में थी. मौका पाकर महिला ने आधी रात को अपने देवर को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने बताया कि महिला का देवर पंच भी था. वह अक्सर उसके पति के साथ बदतमीजी करता था. महिला को गाली भी देता था. वारदात के दौरान महिला का पति अपनी मां और भतीजे के इलाज के लिए भिलाई गया हुआ था.

जांजगीर-चांपा : सोमवार देर रात एक शिक्षक की संदिग्ध हालत (teacher murder) में लाश मिली है. शिक्षक की लाश उसके ही कमरे में मिली वहीं बाथरूम में उसकी पत्नी जली हुई पाई गई. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बलौदा थाना क्षेत्र (Baloda Police Station Area) में राजकुमार पटेल अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल के पास किराए के मकान में रहता था. कुरुमागांव (Kurumagaon) के एलबी शासकीय हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ था. आसपास के लोगों ने पूछताछ के बाद बताया कि पति-पत्नी के बीच आए दिए विवाद होता रहता था. पुलिस ने आशंका जताई है कि विवाद में ही पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी होगी. घटना के बाद पत्नी ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली होगी. फिलहाल बलौदा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

महिला ने देवर को उतारा मौत के घाट, छेड़खानी और बुरी नीयत से थी परेशान

घटना के संबंध में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. जब तक इस मामले में मृतक की पत्नी का बयान सामने नहीं आ जाता, तब तक शक के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

महिला ने की देवर की हत्या

11 जुलाई को बलौदाबाजार के सिमगा में एक महिला ने अपने देवर की सब्जी काटने के औजार से वार कर हत्या कर दी थी. महिला देवर के जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश से गुस्से में थी. मौका पाकर महिला ने आधी रात को अपने देवर को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने बताया कि महिला का देवर पंच भी था. वह अक्सर उसके पति के साथ बदतमीजी करता था. महिला को गाली भी देता था. वारदात के दौरान महिला का पति अपनी मां और भतीजे के इलाज के लिए भिलाई गया हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.