जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार शाम से ही तेज हवाएं और बारिश हुई. जांजगीर चांपा जिले में भी दिनभर की भीषण गर्मी के बाद मौसम ने रुख बदला और शाम होते ही तेज हवा और बारिश के बाद मौसम में नमी आई. लेकिन इस आंधी तूफान से नगर की व्यवस्था चरमरा गई. कोतवाली थाना के पास पुराना बस स्टैंड में एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया. जिसके कारण यातायात व्यवस्था बाधित रही. हाई टेंशन लाइन भी पेड़ के चपेट में आ गया. जिसके कारण पूरा शहर अंधेरे में डूब गया.
जांजगीर चांपा में आंधी तूफान: गुरुवार शाम हुई बारिश और तेज हवा के बीच एक बड़ी दुर्घटना टल गई. मौसम के मिजाज को देखते हुए लोग गुमटियों के पास से हटकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे ही थे कि एक पेड़ जड़ से उखड़ गया और सड़क के बीच गिर गया. जिससे सड़क जाम हो गया और पेड़ की चपेट में कई बाइक भी आ गए. हाई टेंशन लाइन भी टूट कर सड़क पर गिर गया. इससे शहर में 3 घंटे तक ब्लैक आउट रहा.
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा गर्मी का पारा, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
हवा और बारिश रुकने के बाद नगर पालिका और बिजली विभाग के कर्मचारी व्यवस्था बनाने जुट गए. पेड़ की कटाई के बाद यातायात व्यवस्था सुधारा गया. हवा और बारिश से नगरवासियों को गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन तेज हवाओं से लोग सहमे हुए नजर आए.