जांजगीर-चांपा : जांजगीर नैला नगरपालिका में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ स्थानीय सरकार बना रही है. यहां भाजपा की सरकार के साथ-साथ अध्यक्ष भी लगभग तय हो गया है. बीजेपी की भूरी बाई सूर्यवंशी का नाम अध्यक्ष पद के लिए तय माना जा रहा है.
दरअसल, जांजगीर नैला नगरपालिका में अध्यक्ष पद की सीट, एससी वर्ग के लिए आरक्षित है. बीजेपी से सिर्फ एक ही प्रत्याशी SC वर्ग से जीतकर आई है. इसलिए भूरी बाई सूर्यवंशी का अध्यक्ष बनना लगभग तय है.