जांजगीर-चांपाः जिले में भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2019-20 के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया. उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी की सहमति से जिला पंचायत के लिए पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
घोषित नामः-
क्षेत्र क्र 02 में शेखर चन्देल
क्षेत्र क्र 05 में मंजुलता टण्डन
क्षेत्र क्र 07 में जगतपाल सिंह
क्षेत्र क्र 08 में महादेव नेताम
क्षेत्र क्र 09 में राकेश शुक्ला
क्षेत्र क्र 10 में सुष्मिता सिंह
क्षेत्र क्र 11 में प्रदीप पाटले
क्षेत्र क्र 12 में लखन कंवर
क्षेत्र क्र 13 में उमा राठौर
क्षेत्र क्र 14 में उमा देवी बरेठ
क्षेत्र क्र 15 में गगन जयपुरिया
क्षेत्र क्र 17 में श्रीमती गायत्री जाटवर
क्षेत्र क्र 18 में निर्मल सिन्हा
क्षेत्र क्र 19 में विद्या सिदार
क्षेत्र क्र 21 में हरिप्रिया वर्मा
क्षेत्र क्र 23 में नवागौटिन चंद्रा
क्षेत्र क्र 24 में होत्रीका राठिया एवम
क्षेत्र क्र 25 में कविता पटेल पार्टी की ओर से प्रत्याशी होंगी.
पार्टी ने अभी कुल 18 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. शेष 7 क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी.