जांजगीर चांपा: एक्सिस बैंक की मनमानी सामने आई है. जहां एक छात्र के खाते से बिना अनुमति के उसके खाते से बीमा के नाम पर 45 हजार रुपये काट लिए गए हैं. खाताधारक छात्र बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. छात्र के परिजनों ने उसकी पढ़ाई के लिए एक्सिस बैंक के चांपा ब्रांच में उसका खाता खुलवाकर खाते में रुपये जमा किये थे.
लेकिन एक्सिस बैंक ने बिना अनुमति के उसके खाते से 45 हजार रुपये काट दिए. छात्र और उसके परिजन पिछले एक साल से अपने पैसे वापस पाने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन आज तक न तो उसके पैसे वापस हुए ओर न ही बैंक के अधिकारी उसकी शिकायत ले रहे हैं. जिसके चलते अब छात्र के पढ़ाई पर इस बात का असर दिख रहा है.