चंद्रपुर/जांजगीर-चांपा: जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली प्रमुख सड़क खस्ताहाल हो चुकी है. यह सड़क मालखरौदा, डभरा, खरसिया और हसौद जाने के लिए मुख्य सड़क है. इस सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वाहनों के साथ-साथ राहगीरों को भी यहां से आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा है.
सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो किसी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. हालत ये है कि बारिश के दिनों में यह सड़क पोखर में तब्दील हो जाती है. सड़क खराब होने से मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में घंटों समय लग जाता है. इसके साथ ही सड़क का डामर पूरी तरह से उखड़ चुका है. इस रास्ते में कई बार हादसे हो चुके हैं, इसके बावजूद किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.
जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
इस सड़क से सक्ती, कोरबा, खरसिया और बिलासपुर के लिए बस चलती है, लेकिन सड़कें खराब होने की वजह से सफर में कई घंटे लग जाते हैं. कई बार ग्रामीण इसके विरोध में चक्का जाम कर चुके हैं. वहीं कई बार सड़क के डामरीकरण के लिए भी ग्रामीण मांग कर चुके हैं, लेकिन शासन-प्रशासन ने सड़क निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाए.