जांजगीर चांपा : कलेक्टर ने वोटर्स को 17 नवम्बर को मतदान के लिए न्योता भेजा है,चुनई तिहार में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए न्योता भेजा है. जिले के 7 लाख 92 हजार 450 मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बिना किसी भय या प्रलोभन में आए मतदान करने का न्यौता भेजा है. आपको बता दें कि मतदाताओं को सुरक्षित मतदान कराने के लिए जिले में 19 कंपनियां तैनात हैं.जिसमें 1685 जवान मुस्तैदी से डटे हैं.
छत्तीसगढ़ी भाषा में की अपील : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनई तिहार में 17 नवम्बर को मतदान का न्यौता जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के मतदाताओं को भेजा है.छत्तीसगढ़ी में लिखें इस नेवता पाती में जिले के मतदाताओं को जय जोहार के अभिवादन के साथ कलेक्टर ने निवेदन किया है. सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर ईव्हीएम मशीन का बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आस-पड़ोस, संगी-साथी के साथ मतदान करने का निमंत्रण इस नेवता पाती में है.
शत प्रतिशत मतदान की अपील : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि बिना भय और पक्षपात के वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए प्रतिबद्ध है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से मतदाता प्रेरित हो रहे हैं. जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 17 नवम्बर शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है. निर्धारित तिथि और समय में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है.
जिले में सुरक्षा बल तैनात : जिले में कुल 811 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 209 बूथ संवेदनशील 602 सामान्य बूथ हैं. मतदाताओं 7 लाख 92 हजार 4 सौ 50 मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 3 लाख 90 हजार 47 और पुरुषों की संख्या 4 लाख 2 हजार 3 सौ 82 और 21 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल है.जिला प्रशासन में पहली बार वोट करने वालों के साथ महिलाओं, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए अलग-अलग बूथ भी बनाए हैं.
भय मुक्त मतदान करवाने की कोशिश :चुनाव के दिन जिले के सभी पोलिंग बूथ में 19 कंपनी के 1685 जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा SST की 33 टीम उड़न दस्ता की 33 टीम अंतर जिला नाकाबंदी की 32 टीम और पेट्रोलिंग की 41 टीम बनाया गया. 15 नवंबर शाम से अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को भय मुक्त मतदान कराने का भरोसा दिलाएंगे.