ETV Bharat / state

Chhattisgarh Paddy Purchase 2021: सात शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन निलंबित

जांजगीर चांपा में एसडीएम ने बारदाना जमा नहीं करने वाले सात शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन निलंबित (Allotment of seven government fair price shops suspended) कर दिया है.

Chhattisgarh Paddy Purchase 2021
Chhattisgarh Paddy Purchase 2021
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 10:24 PM IST

जांजगीर चांपाः स्थानीय एसडीएम ने बारदाना जमा नहीं करने वाले 7 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन निलंबित (Allotment of government fair price shops suspended) कर दिया है. खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य में धान उपार्जन हेतु पीडीएस बारदाने का उपयोग किया जाएगा.

धान उपार्जन के लिए पीडीएस बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उचित मूल्य दुकान संचालन करने वाले एजेंसी, संस्था को राशन सामग्री वितरण करने के पश्चात खाली बारदानें संबंधित समिति अथवा संग्रहण केन्द्र में जमा करने के निर्देश दिए गये हैं.

इन पर गिरी एसडीएम की गाज

निर्देश के उल्लंघन पर नवागढ़ और अकलतरा विकासखण्ड के 7 शासकीय उच्च मूल्य उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को निलंबित किया गया है. एसडीएम जांजगीर ने कम बारदाना समिति ,संग्रहण केन्द्र में जमा करने वाले उचित मूल्य दुकान संचालक एजेंसी- विकासखण्ड अकलतरा के सेवा सहकारी समिति पकरिया (ल) द्वारा संचालित शा.उ.मू.दुकान पकरिया (ल), अन्नदाता महिला स्व सहायता समूह, नरियरा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान नरियरा एवं ग्राम पंचायत अमरताल द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान अमरताल इसी प्रकार विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत दीक्षा महिला स्व. सहायता समूह कुकदा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान कुकदा, शीतला महिला स्व. सहायता समूह बरमांठा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान बरभांठा का आवंटन निलंबित किया है.

इसके अलावा मौलेश्वरी महिला स्व. सहायता समूह कनई द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान कनई एवं जय माँ कंकाली महिला स्व सहायता समूह नेगुरडीह द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान, नेगुरडीह द्वारा निर्देश के विपरीत अपेक्षाकृत कम बारदाना समिति, संग्रहण केन्द्र में जमा करने तथा उक्त कृत्य दण्डनीय होने के कारण उक्त समिति, ग्राम पंचायत, समूह आवंटित शा.उ.मू. दुकान का आवंटन निलंबित किया गया है.

Chhattisgarh Paddy Procurement 2021 : छत्तीसगढ़ में बारदाना संकट के बीच धान खरीदी, जानिये क्या हैं गाइडलाइन

कलेक्टर का है सख्त आदेश

कलेक्टर ने धान खरीदी से संबंधित जिले के सभी अधिकारियों को धान खरीदी में लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए थे और खरीदी केंद्रों में समय में बारदाना पहुंचने के निर्देश दिए लेकिन जांजगीर चांपा के खरीदी केंद्र में बारदाना नही पहुंचा है. जहां धान खरीदी प्रारंभ करना जिला प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है.

जांजगीर चांपाः स्थानीय एसडीएम ने बारदाना जमा नहीं करने वाले 7 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन निलंबित (Allotment of government fair price shops suspended) कर दिया है. खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य में धान उपार्जन हेतु पीडीएस बारदाने का उपयोग किया जाएगा.

धान उपार्जन के लिए पीडीएस बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उचित मूल्य दुकान संचालन करने वाले एजेंसी, संस्था को राशन सामग्री वितरण करने के पश्चात खाली बारदानें संबंधित समिति अथवा संग्रहण केन्द्र में जमा करने के निर्देश दिए गये हैं.

इन पर गिरी एसडीएम की गाज

निर्देश के उल्लंघन पर नवागढ़ और अकलतरा विकासखण्ड के 7 शासकीय उच्च मूल्य उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को निलंबित किया गया है. एसडीएम जांजगीर ने कम बारदाना समिति ,संग्रहण केन्द्र में जमा करने वाले उचित मूल्य दुकान संचालक एजेंसी- विकासखण्ड अकलतरा के सेवा सहकारी समिति पकरिया (ल) द्वारा संचालित शा.उ.मू.दुकान पकरिया (ल), अन्नदाता महिला स्व सहायता समूह, नरियरा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान नरियरा एवं ग्राम पंचायत अमरताल द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान अमरताल इसी प्रकार विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत दीक्षा महिला स्व. सहायता समूह कुकदा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान कुकदा, शीतला महिला स्व. सहायता समूह बरमांठा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान बरभांठा का आवंटन निलंबित किया है.

इसके अलावा मौलेश्वरी महिला स्व. सहायता समूह कनई द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान कनई एवं जय माँ कंकाली महिला स्व सहायता समूह नेगुरडीह द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान, नेगुरडीह द्वारा निर्देश के विपरीत अपेक्षाकृत कम बारदाना समिति, संग्रहण केन्द्र में जमा करने तथा उक्त कृत्य दण्डनीय होने के कारण उक्त समिति, ग्राम पंचायत, समूह आवंटित शा.उ.मू. दुकान का आवंटन निलंबित किया गया है.

Chhattisgarh Paddy Procurement 2021 : छत्तीसगढ़ में बारदाना संकट के बीच धान खरीदी, जानिये क्या हैं गाइडलाइन

कलेक्टर का है सख्त आदेश

कलेक्टर ने धान खरीदी से संबंधित जिले के सभी अधिकारियों को धान खरीदी में लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए थे और खरीदी केंद्रों में समय में बारदाना पहुंचने के निर्देश दिए लेकिन जांजगीर चांपा के खरीदी केंद्र में बारदाना नही पहुंचा है. जहां धान खरीदी प्रारंभ करना जिला प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.