ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने की फिराक में थे मजदूर, समझाने पहुंची SDM तो की बदसलूकी - Quarantine Center

अकलतरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर से कुछ मजदूर भागने के फिराक में थे, जिन्हें पकड़ लिया गया है. साथ ही भागने के लिए उन मजदूरों को उकसाने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

akaltara-quarantine-center-workers-tried-to-run-at-janjgir-champa
मजदूरों ने किया भागने का प्रयास
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:25 PM IST

जांजगीर चाम्पा : अकलतरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर से मजदूरों के भागने और हंगामा करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि चार लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को भड़काने का काम कर रहे थे और जब जांच के लिए एसडीएम क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचीं, तो वहां मौजूद मजदूरों ने उसके साथ बदसलूकी की.

मजदूरों ने किया भागने का प्रयास

मामला अकलतरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. जहां दूसरे प्रदेशों से आए मजदूर क्वॉरेंटाइन किए गए हैं, लेकिन क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी किए बिना ही ये मजदूर भागने की फिराक में थे. यह पहला मामला नहीं है जब मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने का प्रयास कर रहे हों. इससे पहले भी कई मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने का प्रयास किया है. वहीं अकलतरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी ऐसा ही कुछ हुआ.

पढ़ें : गांव लौटे मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में कर रहे पौधरोपण, कहा- 'यहां आसरा मिला, यहीं का काम करेंगे'

4 मजदूर के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर एसडीएम मेनका प्राधान जब अकलतरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में निरीक्षण के लिए पहुंचीं, तो वहां रह रहे मजदूरों ने हंगामा कर दिया और एसडीएम से भी बदसलूकी की. इस दौरान वहां मौजूद कुछ मजदूर भागने के फिराक में थे, जिन्हें पकड़ लिया गया. जांजगीर एसडीएम मेनका प्राधान की शिकायत पर 4 मजदूरों के खिलाफ अकलतरा पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में FIR दर्ज की है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में पौधरोपण

कोरोना संकट ने पूरी दुनिया के माथे पर बल डाल दिया है. संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों के हिस्से में आई, है, जो अपने गांव, अपने घर लौटने के लिए मजबूर हो गए हैं. उनकी रोजी-रोटी छिन गई है और उन्हें दो वक्त के निवाले के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के लाखों मजदूरों को स्पेशल श्रमिक ट्रेन की मदद से दूसरे राज्यों से वापस लाया गया. इन मजदूरों को इनके शहर और गांव के संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया. इस बीच मुंगेली के बांकी गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पौधरोपण किया ताकि वे इन 14 दिन में समय का सही सदुपयोग कर सके. जरूरत है हर क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की, ताकि मजदूर वहां से भागने को मजबूर न हों.

जांजगीर चाम्पा : अकलतरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर से मजदूरों के भागने और हंगामा करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि चार लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को भड़काने का काम कर रहे थे और जब जांच के लिए एसडीएम क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचीं, तो वहां मौजूद मजदूरों ने उसके साथ बदसलूकी की.

मजदूरों ने किया भागने का प्रयास

मामला अकलतरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. जहां दूसरे प्रदेशों से आए मजदूर क्वॉरेंटाइन किए गए हैं, लेकिन क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी किए बिना ही ये मजदूर भागने की फिराक में थे. यह पहला मामला नहीं है जब मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने का प्रयास कर रहे हों. इससे पहले भी कई मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने का प्रयास किया है. वहीं अकलतरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी ऐसा ही कुछ हुआ.

पढ़ें : गांव लौटे मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में कर रहे पौधरोपण, कहा- 'यहां आसरा मिला, यहीं का काम करेंगे'

4 मजदूर के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर एसडीएम मेनका प्राधान जब अकलतरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में निरीक्षण के लिए पहुंचीं, तो वहां रह रहे मजदूरों ने हंगामा कर दिया और एसडीएम से भी बदसलूकी की. इस दौरान वहां मौजूद कुछ मजदूर भागने के फिराक में थे, जिन्हें पकड़ लिया गया. जांजगीर एसडीएम मेनका प्राधान की शिकायत पर 4 मजदूरों के खिलाफ अकलतरा पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में FIR दर्ज की है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में पौधरोपण

कोरोना संकट ने पूरी दुनिया के माथे पर बल डाल दिया है. संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों के हिस्से में आई, है, जो अपने गांव, अपने घर लौटने के लिए मजबूर हो गए हैं. उनकी रोजी-रोटी छिन गई है और उन्हें दो वक्त के निवाले के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के लाखों मजदूरों को स्पेशल श्रमिक ट्रेन की मदद से दूसरे राज्यों से वापस लाया गया. इन मजदूरों को इनके शहर और गांव के संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया. इस बीच मुंगेली के बांकी गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पौधरोपण किया ताकि वे इन 14 दिन में समय का सही सदुपयोग कर सके. जरूरत है हर क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की, ताकि मजदूर वहां से भागने को मजबूर न हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.