जांजगीर-चांपा : जिला के जांजगीर नैला और चांपा नगर पालिका क्षेत्र में जिला प्रशासन ने जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की (Administration strict on illegal construction ) थी. जिसके बाद जमीन के कारोबारियों में हड़कंप मच गया था. प्रशासनिक कार्रवाई से बचने के लिए कारोबारियों ने नेताओं का सहारा लेना शुरु किया. जिसके बाद कलेक्टर ने सभी कालोनाइजर्स की बैठक ली और छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण (संशोधन) अधिनियम 2022 के संबंध में जानकारी दी. कलेक्टर ने कालोनाईजर्स को शासन की योजना के तहत नियमितिकरण कराने के निर्देश दिए हैं.इसके बाद भी गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई (relief from regularization in Janjgir Champa ) है.
नियमितिकरण से मिलेगी राहत : जिला प्रशासन के कार्रवाई से सकते में आए कालोनाइजर्स और जमीन कारोबारियों को मीटिंग के बाद थोड़ी राहत मिली है.शासन ने अवैध कालोनी को वैध करने के लिए बनाए गए नियम से लाभ उठाने की बात कही. लेकिन कॉलोनाइजर्स ने जिला प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया है. और शासन द्वारा जमीन को छोटे टुकड़ों में बेचने की अनुमति के बाद ही इस तरह की समस्या आने की बात कही.
कैसे होगा नियमितिकरण : छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण (संशोधन) अधिनियम 2022 में शासन ने अनियमित कॉलोनी को वैध करने के लिए पहल की है.जिसमें शासन ने निर्धारित शुल्क जमा कर नियमितिकरण करने को कहा है. नगरीय निकाय सीमा के अंदर आवेदन नगर पालिका, नगर पंचायत और नगरीय निकाय सीमा के बाहर एवं निवेश क्षेत्र के अंतर्गत आवेदन नगर तथा ग्राम निवेश में जमा होगा. जिला नियमितिकरण प्राधिकरण समिति के अध्यक्ष कलेक्टर को बनाया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक, संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश सदस्य बनाया गया है.Janjgir Champa district