जांजगीर-चांपा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन लगातार जरूरी कदम उठा रही है. जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर को क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है, जिसमें 30 बेड उपलब्ध है.
कोरोना वायरस के किसी भी संदिग्ध या पीड़ित मरीज के इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.
तीर्थराज अग्रवाल नोडल ऑफिसर नियुक्त
कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने जिला पंचायत CEO तीर्थराज अग्रवाल को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जिला नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने क्विक एक्शन टीम का भी गठन किया है, जिससे जरूरतमंद लोगों को तुरंत सहायता दी जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
जांजगीर-चांपा जिले में कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी या किसी संदिग्ध मरीज मिलने पर सहायता प्राप्त करने के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
⦁ आरएस बंजारे, CMHO, जांजगीर-चांपा, मोबाइल नंबर- 7489753019
⦁ टीआर अग्रवाल,CEO और जिला नोडल अधिकारी, मोबाइल नंबर- 9406218555
⦁ डॉ एके जगत, मेंबर, क्विक एक्शन टीम, मोबाइल नंबर- 7389548695
⦁ अभिषेक शास्त्री, मेंबर, क्विक एक्शन टीम, मोबाइल नंबर-9179865303