जांजगीर-चांपा: जिले मे लॉकडाउन के दौरान बड़ी वारदात सामने आई है. सक्ती थाना क्षेत्र के डड़ई गांव में मंगलवार रात तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को लूट की नीयत से चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
पैसों की मांग कर रहे थे आरोपी
नगरदा क्षेत्र के सेंदरी का रहने वाला युवक खिलेश्वर जायसवाल देर रात घर लौट रहा था. रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था. युवक अपने भाई को पेट्रोल लेकर मौके पर बुलाया. पेट्रोल भरने के दौरान बाइक सवार तीन लोग वहां पहुंचे और रुपए की मांग करने लगे. इस दौरान खिलेश्वर के पर्स मे रखे 500 रुपये बदमाशों ने लूट लिया. साथ ही और पैसों की मांग करने लगे. पैसे नहीं होने की बात कहने पर बदमाशों ने खिलेश्वर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. खून से लतपथ खिलेश्वर को सक्ती के हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूरजपुर के गोलपारा में एक बुजुर्ग शख्स का शव मिलने से सनसनी
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले मे तीन लोगो को हिरासत मे लिया है और पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक जिन तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है वो आदतन अपराधी हैं. कुछ वक्त पहले ही जेल से छूटकर आए हैं. यह भी जानकारी सामने आई है कि इन अपराधियों का बड़ा गैंग है. जो सक्ती क्षेत्र में होने वाले तमाम अपराधों मे संलिप्त रहता है.
घटना को लेकर पुलिस पर उठे सवाल
इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहा है. क्योंकि जिले मे लॉकडाउन है और ये अपराधी खुले आम घूम रहे थे. सरेराह इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के दौरान आखिर रात्रि गश्त करने वाली टीम को भनक कैस नहीं लगी.