ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: नाबालिग को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया था आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - नाबालिग लडकी से दुष्कर्म

डभरा इलाके की एक नाबालिग लड़की को शादी की झांसा देकर अपने साथ भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया था. फिलहाल आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

accused-arrested-of-raping-minor-girl
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 3:27 AM IST

जांजगीर-चांपा: नाबालिक लड़की का अपहरण कर शारिरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डभरा थाना इलाके की घटना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. घटना 7 अक्टूबर की है. परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग लडकी को अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर घर से भगाकर अपने साथ ले गया है. डभरा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी.

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पतासाजी शुरू कर दी थी. विवेचना के दौरान 18 नवंबर को पुलिस को नाबालिग लड़की मिल गई. लड़की ने बताया कि कोटमी गांव का रहने वाला 38 साल का कृष्णा भारद्वाज उसे अपने साथ बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर ग्राम गोबरसिंघा ले गया था. उसने उसे अपने फुफा सम्बलपुरिहा के मकान में रखकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया है.

पढ़ें: नारायणपुर: पुलिस कार्रवाई से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा, थाना घेराव के लिए पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण

पुलिस ने लड़की के बायान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. डभरा टीआई डीआर टंडन के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.

नाबालिगों से अपराध में इजाफा

छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियों से अपराध करने के मामले बढ़े हैं. आए दिन रेप, छेड़छाड़ जैसी वारदात सामने आ रही है. पुलिस भी लगातार मामले में कार्रवाइई कर रही है. लेकिन अपराध पर काबू नहीं कर पा रही है. छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में नाबालिगों से हुए अपराध पर नजर डाली जाए तो गौरेला थानाक्षेत्र में 12 साल की नाबालिग को घर के पास से उठाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के शिकंजे में है.

  • राजपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा का अपहरण और दुष्कर्म हुआ.
  • तखतपुर क्षेत्र की नाबालिग के साथ जन्मदिन मनाने के बहाने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला
  • कोरबा के बांकी मोगरा में नाबालिग की हत्या का मामला

जांजगीर-चांपा: नाबालिक लड़की का अपहरण कर शारिरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डभरा थाना इलाके की घटना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. घटना 7 अक्टूबर की है. परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग लडकी को अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर घर से भगाकर अपने साथ ले गया है. डभरा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी.

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पतासाजी शुरू कर दी थी. विवेचना के दौरान 18 नवंबर को पुलिस को नाबालिग लड़की मिल गई. लड़की ने बताया कि कोटमी गांव का रहने वाला 38 साल का कृष्णा भारद्वाज उसे अपने साथ बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर ग्राम गोबरसिंघा ले गया था. उसने उसे अपने फुफा सम्बलपुरिहा के मकान में रखकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया है.

पढ़ें: नारायणपुर: पुलिस कार्रवाई से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा, थाना घेराव के लिए पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण

पुलिस ने लड़की के बायान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. डभरा टीआई डीआर टंडन के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.

नाबालिगों से अपराध में इजाफा

छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियों से अपराध करने के मामले बढ़े हैं. आए दिन रेप, छेड़छाड़ जैसी वारदात सामने आ रही है. पुलिस भी लगातार मामले में कार्रवाइई कर रही है. लेकिन अपराध पर काबू नहीं कर पा रही है. छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में नाबालिगों से हुए अपराध पर नजर डाली जाए तो गौरेला थानाक्षेत्र में 12 साल की नाबालिग को घर के पास से उठाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के शिकंजे में है.

  • राजपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा का अपहरण और दुष्कर्म हुआ.
  • तखतपुर क्षेत्र की नाबालिग के साथ जन्मदिन मनाने के बहाने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला
  • कोरबा के बांकी मोगरा में नाबालिग की हत्या का मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.