जांजगीर-चांपा: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. इस साल के अंत तक होने वाले सांगठनिक चुनाव की तैयारी को लेकर अभिषेक सिंह जिले के दौरे पर हैं. कार्यकर्ताओं की बैठक में अभिषेक सिंह के पहुंचने से जिला भाजपा के बीच एकजुटता नजर आई.
पढ़ें : धमतरी : लखमा के सामने ही भिड़े कांग्रेसी, मंत्री ने दी चेतावनी
अभिषेक सिंह ने सरकार पर किया हमला
अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नए राशन कार्ड में केवल अपना फोटो चिपकाने के लिए आम लोगों को दर दर भटकने पर मजबूर किया है. किसानों की समस्या आज भी वहीं की वहीं है. सरकार असली मुद्दों से भटक रही है. नगरीय निकाय चुनाव में जनता के आक्रोश का सामना कांग्रेस को करना पड़ेगा.