जांजगीर-चांपा: अकलतरा इलाके में एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसको वापस घर भेज दिया. नाबालिग लड़की ने परिजनों को पूरे वारदात की कहानी बताई, जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत अकलतरा थाने में की. मामले में कोर्ट ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है.
दरअसल, युवक नाबालिग लड़की से शादी करना चाहता था. इसके लिए दोनों (प्रेमी-प्रेमिका) घर से भागकर रायपुर के आर्य समाज पहुंचे, लेकिन लड़की की उम्र कम होने के कारण वहां शादी नहीं हो पाई, तो दोनों वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान युवक ने मौके का फायदा उठाते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
मामले में कोर्ट ने युवक को आरोपी मानते हुए नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाना पाया है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म और अपहरण करना पाया है. इसे लेकर न्यायाधीश नीता यादव ने 10 साल की सजा सुनाई है.