जांजगीर-चांपा: सक्ती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होली में हुड़दंग मचाने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर होली के दिन ग्रामीणों को पीटने और पैसे लूटने के आरोप हैं.
बता दें कि रगजा गांव के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार दल बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए थे.पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया और 24 घंटे में ही 9 आरोपियों को धर दबोचा. वहीं कुछ आरोपियों की खोजबीन जारी है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर बलवा, मारपीट, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
दरअसल होली के दिन सक्ती नगर के पास रगजा गांव के ग्रामीणों के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी. आरोपी ग्रामीणों से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे. आरोपियों ने ग्रामीणों के साथ पैसे को लेकर मारपीट भी की थी.
घटना के बाद ग्रामीणों ने सक्ती पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. साथ ही देर रात थाने का घेराव करने पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन चार आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं.