जांजगीर-चांपा: जैजेपुर थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. सैक्स रैकेट की सूचना पर जैजेपुर पुलिस जब छापा मारने के लिए मौके पर पहुंची तो वहां के हालात देख वे भी हैरान हो गए. बंद कचरे के गोदाम में एक युवती के साथ 8 युवक मौजूद थे. पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि जैजेपुर नगर पंचायत के कचरा गोदाम में कुछ युवकों के साथ एक लड़की भी मौजूद है. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जैजेपुर थाना पुलिस ने महिला आरक्षकों की टीम बनाकर गोदाम में दबिश दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी हक्का बक्का हो गए. उन्होंने पुलिस से बहस कर गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन जब बात नहीं बनी तो सभी शांत हो गए. पुलिस ने गोदाम से एक युवती और नौ युवकों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-महासमुंद: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 5 महिलाओं समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ से बुलाई गई थी युवती
पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि, कॉल गर्ल को रायगढ़ से बुलाया गया था और गोदाम की चाबी गोदाम के गार्ड ने दी थी. पुलिस ने मामले में आरोपी कृष्णा यादव, रामकिशन यादव, इमरान खान, अनंद राम, राम कुमार कुर्रे, अरविंद, हरीश यादव और माइकल साहू को पकड़ा है. वहीं पकड़ी गई युवती रायगढ़ की रहने वाली है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.