ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: डकैती के 7 आरोपी गिरफ्तार, शातिर तरीके से दिया था वारदात को अंजाम - जांजगीर चांपा डकैती

जांजगीर-चांपा के रायपुरा गांव में हुई डकैती की वारदात का खुलासा हो गया है. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.

robbery case janjgir champa
डकैती के 7 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:12 PM IST

जांजगीर-चांपा: पुलिस ने रायपुरा गांव के भांठापारा में हुई डकैती केस में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 31 हजार 360 रुपये के जेवरात, 45 हजार 700 रुपये नकद और एक देसी कट्टा बरामद किया है. इस वारदात को बाराद्वार थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में 23-24 अक्टूबर की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया था. वारदात के वक्त सभी आरोपी मास्क पहने हुए थे और मिलिट्री की वर्दी में थे. सभी आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के ही रहने वाले है.

डकैती के 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि घटना के दिन सफेद रंग की टाटा सफारी में सवार होकर आरोपी मिलिट्री वर्दी में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों पर अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए घर में बंदूक की नोक पर तलाशी ली और तलाशी के दौरान ही घर में रखे डेढ़ लाख रुपये नकदी को अपने पास रख लिया. साथ ही 2 लाख के सोने-चांदी के जेवर को भी कब्जे में ले लिया. इसके बाद परिवार के दो सदस्यों को अपने साथ थाने ले जाने की बात कहते हुए उन्हें लेकर चले गए. कुछ दूर पर जाकर परिवार के सदस्यों को आरोपियों ने उतार दिया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए

पीड़ित परिवार को पूरा माजरा समझ में आते ही उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही उच्चाधिकारी भी वहां पहुंचे. घटना स्थल के आसपास मौजूद (एक्टिव) मोबाइल नंबरों के संबंध में पड़ताल की गई. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. जिसके आधार पर मालखरौदा क्षेत्र के दो आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली.

पढ़ें-बिलासपुर: व्यापार विहार में 10 लाख की चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपी के घर से 5 लाख रुपये किए बरामद

पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा

इन दो आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान पूरी वारदात की कहानी पुलिस के सामने खोल कर रख दी. जिसके बाद पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

जांजगीर-चांपा: पुलिस ने रायपुरा गांव के भांठापारा में हुई डकैती केस में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 31 हजार 360 रुपये के जेवरात, 45 हजार 700 रुपये नकद और एक देसी कट्टा बरामद किया है. इस वारदात को बाराद्वार थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में 23-24 अक्टूबर की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया था. वारदात के वक्त सभी आरोपी मास्क पहने हुए थे और मिलिट्री की वर्दी में थे. सभी आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के ही रहने वाले है.

डकैती के 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि घटना के दिन सफेद रंग की टाटा सफारी में सवार होकर आरोपी मिलिट्री वर्दी में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों पर अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए घर में बंदूक की नोक पर तलाशी ली और तलाशी के दौरान ही घर में रखे डेढ़ लाख रुपये नकदी को अपने पास रख लिया. साथ ही 2 लाख के सोने-चांदी के जेवर को भी कब्जे में ले लिया. इसके बाद परिवार के दो सदस्यों को अपने साथ थाने ले जाने की बात कहते हुए उन्हें लेकर चले गए. कुछ दूर पर जाकर परिवार के सदस्यों को आरोपियों ने उतार दिया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए

पीड़ित परिवार को पूरा माजरा समझ में आते ही उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही उच्चाधिकारी भी वहां पहुंचे. घटना स्थल के आसपास मौजूद (एक्टिव) मोबाइल नंबरों के संबंध में पड़ताल की गई. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. जिसके आधार पर मालखरौदा क्षेत्र के दो आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली.

पढ़ें-बिलासपुर: व्यापार विहार में 10 लाख की चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपी के घर से 5 लाख रुपये किए बरामद

पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा

इन दो आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान पूरी वारदात की कहानी पुलिस के सामने खोल कर रख दी. जिसके बाद पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.