जांजगीर-चांपा : लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर स्थैतिक निगरानी टीम तैनात की गई है. बताया जा रहा है कि 9 अप्रैल की रात के दौरान तीन टीमों के 5 सदस्य बिना सूचना अपने जगह से अनुपस्थित पाए गए. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जिला निर्वाचन कार्यालय में संलग्न किया गया है.
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार थाना बलौदा के ग्राम बछौद निगरानी दल के सदस्य पटवारी लोचन साहू, अभियंता भुवन कौशिक अनुपस्थित पाए गए.
इसी प्रकार थाना बिर्रा के ग्राम बसंतपुर निगरानी दल के सदस्य पटवारी नरेन्द्र कुमार पटेल, थाना डभरा निगरानी दल के सदस्य पटवारी नवल किशोर चन्द्रा और उपअभियंता आशीष बाजपेयी 9 अप्रैल की रात में अनुपस्थित पाए गए. इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.