जांजगीर -चांपा : श्रम विभाग के दफ्तर में केएसके महानदी पॉवर प्लांट के मामले में रखी गई त्रिपक्षीय बैठक प्लांट प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के नहीं आने से बेनतीजा रही. जानकारी के अनुसार अब 11 अक्टूबर को तीसरी बार फिर वार्ता होगी. श्रम पदाधिकारी के समक्ष मजदूरों और प्लांट प्रबंधन से पहुंचे कुछ अधिकारियों ने अपनी बात रखी, लेकिन प्लांट से निलंबित 35 मजदूरों के मामले में कोई फैसला नहीं हो सका.
18 सितंबर को भी त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी. उस दौरान प्लांट को चालू करने पर सहमति बनी थी. इसके बाद 25 सितंबर को प्लांट चालू करने के वक्त, 25 मजदूरों को निलंबित कर प्रवेश बन्द कर दिया गया था. 25 सितम्बर को इसी मुद्दे पर प्लांट प्रबंधन और मजदूरों में विवाद हुआ था. वैसे, बीते 24 दिनों से भू-स्थापित मजदूर काम पर नहीं जा रहे हैं.
ठेका मजदूरों के काम पर लौटने के बाद 25 सितंबर में उत्पादन शुरू हुआ है. उससे पहले प्लांट में 14 दिन तक उत्पादन ठप था. अभी प्लांट में उत्पादन हो रहा है. लेकिन भू-स्थापित मजदूरों के काम पर नहीं जाने से सुचारू तरीके से बिजली उत्पादन नहीं हो रही है. अब 11 अक्टूबर को होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता में क्या कुछ फैसला होगा, ये देखने वाली बात होगी.